मुंबई. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा बच्चन आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 17 मार्च, 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके परिवार में जहां पिता अमिताभ बच्चन, मां जया बच्चन और भाई अभिषेक फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहे हैं, वहीं वो इन सब से कोशों दूर रही हैं। हालांकि, वो एक ऐड में पापा अमिताभ के साथ जरूर नजर आई थीं, लेकिन वो भी काफी विवादों में रहा था। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी फैमिली में श्वेता पली-बढ़ीं और बचपन से ही उन्हें सलमान खान पर जबरदस्त क्रश था।
श्वेता जब छोटी थीं तो अक्सर अपने माता-पिता के साथ फिल्म के सेट पर भी जाया करती थीं। श्वेता सलमान की जबरदस्त फैन हुआ करती थीं। उन्होंने खुद एक बार एक्टर को अपना टीनेज क्रश बताया था। ये सारी बातें श्वेता ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में बताई थीं।
27
करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के रैपिड फायर राउंड में प्रोड्यूसर ने श्वेता से पूछा था कि 'इन सेलेब्स को हॉटनेस के हिसाब से रैंक करें- सलमान, शाहरुख, आमिर, ऋतिक और अजय।'
37
श्वेता ने सबसे पहले सलमान का नाम लिया था। इस पर करण ने कहा कि सलमान तुम्हारा टीनेज क्रश भी थे। तब श्वेता ने यह मजेदार बात बताई थी। उन्होंने बताया था कि 'अभिषेक बच्चन उनके लिए वह कैप भी लाए, जो सलमान खान ने 'मैंने प्यार किया' फिल्म में पहनी थी।
47
श्वेता ने कहा था कि 'वो रात में उस कैप को लेकर सोती थीं।' श्वेता ने साथ ही ये भी बताया था कि जब वो बोर्डिंग स्कूल में थीं तो सलमान खान की
'मैंने प्यार किया' फिल्म देखी।
57
उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में ज्यादा फिल्में देखना मना था। तब उन्होंने एक टेप रिकॉर्डर लिया और पूरी फिल्म का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। वह इस फिल्म के डायलॉग रोज सुनती थीं। इसके साथ ही बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के अफेयर का किस्सा भी इंडस्ट्री में काफी समय तक चलता रहा था।
67
अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड में श्वेता नजर आई थीं, जिस पर काफी बवाल मचा था। खासकर बैंकिंग से जुड़े लोगों ने इस ऐड के खिलाफ जमकर शिकायत की और आखिरकार मेकर्स को इसे वापस लेना पड़ा था।
77
इस ऐड में दिखाया गया था कि वह बुजुर्ग अपने पेंशन खाते में आए अतिरिक्त पैसे को लौटाने बैंक जाता है और उसकी बेटी भी उसके साथ जाती है। बैंक कर्मचारियों को लगता है कि वह व्यक्ति अपना पेंशन लेने आया है और वो लोग उससे अच्छा व्यवहार नहीं करते। इस ऐड के रिलीज होते ही बैंकिंग में काम करने वाले लोगों ने आपत्ति जताई और काफी बवाल मचाया था।