बेटे अभिषेक के बर्थडे पर भावुक हुए अमिताभ, दादा के साथ अभिषेक की तस्वीर शेयर कर बयां किए जज्बात

मुंबई। अभिषेक बच्चन 44 साल के हो गए हैं। 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में जन्मे अभिषेक ने 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' के करियर शुरू किया था। बेटे के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन बेहद भावुक दिखे। बिग बी ने अपने जज्बात ब्लॉग के जरिए शेयर किए। अमिताभ ने पिता हरिवंशराय बच्चन के साथ अभिषेक की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आहिस्ता-आहिस्ता सुबह हो रही थी। अभिषेक का जन्म ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ। पूरा दिन एक अजीब-सी चिंता में गुजरा था, लेकिन उसके आने की खुशी भी थी। अंतत : ये आए और पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई दादाजी के आशीर्वाद से। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2020 8:36 PM / Updated: Feb 06 2020, 01:03 PM IST
17
बेटे अभिषेक के बर्थडे पर भावुक हुए अमिताभ, दादा के साथ अभिषेक की तस्वीर शेयर कर बयां किए जज्बात
बिग बी ने आगे लिखा- ये बात मायने नहीं रखती, चाहे कितने भी साल गुजर जाएं। बच्चा तो बच्चा ही रहता है। आज वो 44 साल का हो चुका है लेकिन मुझे आज भी उसका वही मासूम चेहरा याद आता है, जब वो अपनी दो उंगलियों को मुंह में रखता था।
27
ब्लॉग में अमिताभ ने उस उदासी और अकेलेपन के बारे में भी लिखा, जो अपनों को खो देने के बाद होती है। उन्होंने लिखा- जब आपका दिमाग कई चीजों से घिरा हो तो इसे वही इंसान समझ सकता है, जिसने कभी ऐसा महसूस किया हो। उस वक्त ऐसा लगता है कि सब कुछ छोड़ कर कहीं सुकून वाली जगह पर चले जाएं।
37
कुछ वक्त से परिवार में हुई मौतों को लेकर दुखी हूं। दूसरों की बीमारी और सेहत को लेकर चिंता आपको ऐसे हालात में पहुंचा देती हैं, जहां आपके दुख का लेवल अचानक बढ़ जाता है और आप कुछ भी करने में खुद को असमर्थ पाते हैं।
47
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन की समधन ऋतु नंदा का निधन हो गया था। उस समय भी बिग बी ने ब्लॉग लिखकर अपने जज्बात जाहिर किए थे। इतना ही नहीं, बिग बी पिछले कुछ वक्त से बीमार भी चल रहे थे।
57
इतना ही नहीं, अमिताभ ने एक लाइन में अपनी सारी बात कहते हुए लिखा- 'उस नयन से बह साकी कब इस नयन की अश्रु धारा।'
67
पापा अमिताभ बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन।
77
पत्नी जया, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ बिग बी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos