मुंबई। आज से 30 साल पहले 1991 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'हम' के पॉपुलर गाने 'जुम्मा चुम्मा..' की हीरोइन किमी काटकर (Kimi Katkar) लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं। किमी काटकर आखिरी बार 1992 में आई फिल्म 'जुल्म की हुकूमत' में नजर आई थीं। इसके बाद से उन्हें फिल्मों में नहीं देखा गया। बॉलीवुड में बोल्ड इमेज के लिए पहचानी जाने वाली किमी ने करियर की शुरुआत 1985 में आई फिल्म 'पत्थर दिल' से की थी। इस दौरान उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी। किमी ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें एक मजबूरी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थी।