तो क्या इस वजह से TV पर बार-बार आती है सूर्यवंशम, जानें फिल्म से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स

मुंबई। अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्म 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं। 21 मई, 1999 को रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में सबसे ज्यादा जोक्स और मीम्स बनाए जाते हैं। दरअसल, इसकी एक वजह ये है कि यह टीवी पर बार-बार दिखाई जाती है। यह फिल्म टीवी पर इतनी बार आ चुकी है कि अब तो लोगों को इसके किरदारों के नाम मसलन हीरा ठाकुर, राधा, गौरी, भानुप्रताप और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर रहते हैं। हालांकि आज भी कई लोग ये बात नहीं जानते कि यह फिल्म बार-बार टीवी पर क्यों दिखाई जाती है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2020 12:24 PM IST / Updated: May 23 2020, 12:52 PM IST
110
तो क्या इस वजह से TV पर बार-बार आती है सूर्यवंशम, जानें फिल्म से जुड़े 10 रोचक फैक्ट्स

टीवी पर 'सूर्यवंशम' के बार-बार दिखाए जाने की जो वजह सामने आई वो ये है कि यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और उसी साल सोनी टीवी के मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था। मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे। 

210

इसे दिखाने की एक वजह ये भी सामने आई थी कि जिस चैनल पर यह फिल्म आती है उसने इसके 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं। इसी वजह से यह फिल्म बार-बार दिखाई जाती है। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था।

310

सूर्यवंशम इंडियन मूवी चैनल पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को ग्रामीण इलाकों में भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के 18 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी।

410

फिल्म की लीड एक्ट्रेस सौंदर्या रघु (राधा) अब इस दुनिया में नहीं हैं। 17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास एक प्लेन क्रैश हादसे में सौंदर्या की मौत हो गई थी। सौंदर्या ने 1992 में फिल्म 'गंधर्वा' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। 

510

सौंदर्या ने कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम को मिलाकर 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। सौंदर्या को 6 साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके थे। हालांकि साउथ में एक्टिव रहीं सौंदर्या की 'सूर्यवंशम' पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।

610

सूर्यवंशम तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इसके बाद इसी कहानी पर 1997 से लेकर 2000 तक चार फिल्में बनी। 

710

इस फिल्म में पहले अमिताभ और अभिषेक बच्चन को बाप-बेटे की जोड़ी के रूप में लिया जाना था। हालांकि बाद में अमिताभ ने ही डबल रोल किया। 

810

सूर्यवंशम में माथे पर तिलक लगाए हुए अमिताभ बच्चन का लुक इतना पसंद किया गया था कि बाद में इसे 2000 में रिलीज हुई 'मोहब्बतें' और फिर साउथ की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्‌डी' में भी रिपीट किया गया। 

910

सूर्यवंशम का बजट उस दौर में 7 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने करीब 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

1010

सूर्यवंशम की दो एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए रेखा ने अपनी आवाज दी थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos