आखिरी वक्त में पाई-पाई को मोहताज हो गई थी अमिताभ की 'मां', मौत के बाद 3 दिन तक घर में पड़ी रही थी लाश

मुंबई. फिल्म नास्तिक में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की मां का किरदार निभाने वाली 40 और 50 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नलिनी जयवंत (nalini jaywant) की आज डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 20 दिसंबर 2010 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, उस वक्त नलिनी की उम्र 14 साल थी। लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर नलिनी को जल्दी ही फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे। एक वक्त ऐसा भी जब उस दौर में हर फिल्ममेकर नलिनी के साथ काम करना चाहते थे। नलिनी के वैसे तो काम की कभी भी कमी नहीं रही लेकिन जिंदगी के आखिरी वक्त में कुछ ऐसा हुआ कि ना तो परिवार साथ रहा और ना ही इंडस्ट्री। वे आखिरी वक्त में पाई-पाई को मोहताज हो गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 5:57 PM / Updated: Dec 23 2020, 10:19 AM IST
17
आखिरी वक्त में पाई-पाई को मोहताज हो गई थी अमिताभ की 'मां', मौत के बाद 3 दिन तक घर में पड़ी रही थी लाश

आपको बता दें कि जब नलिनी का निधन हुआ तो किसी को इसकी भनक तक नहीं पड़ी थी। तीन दिन उनकी बॉडी घर में सड़ती रही थी। अभी भी नलिनी की मौत पर रहस्य बना हुआ है। 1983 से नलिनी यूनियन पार्क में एकांत जीवन जी रही थीं। जब उनकी मौत हुई, तब वे 84 साल की थीं।

27

नलिनी उस दौर में मधुबाला जैसी एक्ट्रेस को खूबसूरती में टक्कर देती थी। 1952 में फिल्मफेयर मैगजीन ने एक पोल किया था, जिसमें पहले पहले नंबर थी। 

37

आपको बता दें कि 60 का दशक आते-आते नलिनी को फिल्में मिलना बंद हो गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद इंडस्ट्री से दूरी बना ली और अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गई। 

47

1983 में उन्होंने फिल्म नास्तिक में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि नलिनी एक्ट्रेस काजोल की दूर की रिश्तेदार है।

57

1951 में नलिनी ने एक मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया था। उस वक्त उनका यह फोटोशूट काफी सुर्खियों में रहा था। 

67

नलिनी जयवंत ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्हें 1941 में आई फिल्म बहन से पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने 'मिलन' (1958), 'हम सब चोर हैं' (1956), 'सेनापति' (1961), 'नीलमणि' (1957), 'गर्ल्स होस्टल' (1963) सहित कई फिल्मों में काम किया।

77

नलिनी की 40 के दशक में डायरेक्टर वीरेंद्र देसाई से शादी की थी। बाद में दूसरी शादी उन्होंने एक्टर प्रभु दयाल से की, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos