मुंबई. फिल्म नास्तिक में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की मां का किरदार निभाने वाली 40 और 50 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नलिनी जयवंत (nalini jaywant) की आज डेथ एनिवर्सरी है। उनका निधन 20 दिसंबर 2010 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, उस वक्त नलिनी की उम्र 14 साल थी। लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर नलिनी को जल्दी ही फिल्मों में लीड रोल मिलने लगे। एक वक्त ऐसा भी जब उस दौर में हर फिल्ममेकर नलिनी के साथ काम करना चाहते थे। नलिनी के वैसे तो काम की कभी भी कमी नहीं रही लेकिन जिंदगी के आखिरी वक्त में कुछ ऐसा हुआ कि ना तो परिवार साथ रहा और ना ही इंडस्ट्री। वे आखिरी वक्त में पाई-पाई को मोहताज हो गई थी।