अमिताभ बच्चन ने कर दी थी उस शख्स की पिटाई, बस यहीं से खुल गया रेखा के साथ उनके अफेयर का राज

Published : Oct 09, 2022, 07:54 PM ISTUpdated : Oct 09, 2022, 08:11 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amitabh bachchan and rekha  : बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम टॉप में आता है। अब जबकि आने वाले हफ्ते में दोनों का जन्मदिन आ रहा है तो एक बार फिर दोनों स्टार्स के रूमानी किस्से  चटखारे लेकर पढ़े जा रहे हैं। हरिवंशराय बच्चन के बड़े बेटे अमित को सभ्य, शालीन, धर्म-कर्म पर यकीन करने वाली, फैमिली के मूल्यों का सम्मान करने वाली बताया जाता है। वहीं किसी को भी इसमें कोई शक नहीं है, वहीं एक बार वो शूटिंग के दौरान ही अपना आपा खो बैठे थे। देखें रेखा के साथ उनका अफेयर कैसे जगज़ाहिर हुआ.... 

PREV
18
अमिताभ बच्चन ने कर दी थी उस शख्स की पिटाई, बस यहीं से खुल गया रेखा के साथ उनके अफेयर का राज

एक दौर ऐसा भी आया था, जब शादीशुदा  होने के बावजूद अमिताभ की एक्ट्रेस रेखा के साथ अफेयर की खबरें सामने आई थी, इसकी बड़ी वजह अमिताभ द्वारा एक शख्स की पिटाई को बताया जाता है।  
 

28

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की लव स्टोरी सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अमिताभ और रेखा का प्यार ‘दो अनजाने’ फिल्म के दौरान शुरू होकर रफ्तार पकड़ने लगा था। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ दीवानों की तरह रेखा को प्यार करने लगे थे।

38

वहीं रेखा भी अमिताभ से यदि एक दिन ना मिलें तो उन्हें बेचैनी होने लगती थी। इतने क्लोज़नेस होने के बावजूद दोनों का अफेयर के बारे में किसी को कोई भनक तक नहीं थी।  

48

रिपोर्ट के मुताबक, फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग चल रही थी, अमिताभ और रेखा इसमें अपने कैरेक्टर को निभा रहे थे। मूवी की शूटिंग राजस्थान में चल रही थी। शूटिंग के दौरान बड़ी संख्या में फैंस पहुंच रहे थे।  

58

वहीं इसी भीड़ में  एक शख्स ने रेखा को अपशब्द कह दिया, वह काफी समय से रेखा को परेशान कर रहा था । जब कई बार  मना करने के बावजूद वो नहीं माना  तो अमिताभ ने उस शख्स की जमकर लात घूंसो से पिटाई कर दी।    

68

अमिताभ का रेखा को लेकर इतनी पजेसिवनेस को लेकर बातें शुरू हो गईं, वहीं बाद में ये इश्क बढ़ता गया, इस दौरान इस घटना ने फैंस को ये संदेश तो पहुंचा ही दिया कि दोनों के बीच कोई ना कोई खिचड़ी पक रही है। 

78

इसके बाद को इस अफवाह को पंख लग गए, आज भी दोनों के किस्से बड़े ही चटकारों के  साथ पढ़े जाते हैं. दोनोंं का बर्थडे एकदिन के अंतर से पड़ता है।   

88

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर को पड़ता है, तो वहीं खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा  अपना जन्मदिन 10 अक्टूबर को सेलीब्रेट करती है, दोनों महान कलाकारोंको हमारी तरफ से स्वस्थ जीवन और दीर्धायु जीवन की बहुत शुभकामनाएं...

 

और पढ़ें...

65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories