बेटे के जन्म के दो दिन बाद ही उसे लेकर डे आउट पर निकली अक्षय की एक्ट्रेस: PHOTOS

मुंबई. अक्षय कुमार के साथ 'सिंग इज ब्लिंग' और रजनीकांत की '2.0' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैक्सन हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम एंड्रिआज रखा है। अब बेटे के जन्म के दो दिन बाद ही उसे लेकर डे आउट पर निकली हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2019 7:13 AM IST
14
बेटे के जन्म के दो दिन बाद ही उसे लेकर डे आउट पर निकली अक्षय की एक्ट्रेस: PHOTOS
एमी ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वो अपने के साथ फर्स्ट डे आउट पर हैं। इस में एक्ट्रेस ने शानदार व्हाइट आउटफिट पहना हुआ है।
24
एमी जैक्सन ने मां बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके दी थी। इसमें वे अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज के साथ दिखी रही थीं। इसके अलावा वे अपने बेटे को दूध पिलाती हुई भी नजर आई थीं।
34
बता दें, एमी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। वो ब्वॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिटू को 2015 से डेट कर रही थीं। अपने प्रेग्नेंट होने की खबर एक्ट्रेस ने 31 मार्च, 2019 को दी थी।
44
एमी ने जॉर्ज से सगाई 1 जनवरी को की थी। खबरें ये भी हैं कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है और वे ब्वॉयफ्रेंड से अगले साल यानी 2020 में जनवरी में शादी कर सकती हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos