PHOTOS: दादी की अर्थी देख भर आईं अनन्या पांडे की आंखें, दोस्तों के गले लग घंटों रोती रही एक्ट्रेस

मुंबई। चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का शनिवार को निधन हो गया। स्नेहलता की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर पारितोष से शुरू हुई। इस दौरान बेटों चंकी और चिक्की पांडे ने मां को कंधा दिया। दादी की अर्थी देखकर अनन्या पांडे की आंखें भर आईं। इस दौरान उन्हें ढाढस बंधाने सोहेल खान का बेटा निर्वाण भी पहुंचा था। बता दें कि शाम 6 बजे सांताक्रुज स्थित शवदाह गृह में स्नेहलता पांडे को मुखाग्नि दी गई। इस दौरान अंतिम संस्कार की सभी रस्में चंकी पांडे ने निभाईं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2021 1:07 PM IST
17
PHOTOS: दादी की अर्थी देख भर आईं अनन्या पांडे की आंखें, दोस्तों के गले लग घंटों रोती रही एक्ट्रेस

दादी की अर्थी को देख भर आईं अनन्या पांडे की आंखें। छोटी बहन का हाथ थामे ढाढस बंधाती रही एक्ट्रेस।

27

स्नेहलता पांडे का अंतिम संस्कार शाम 6 बजे सांताक्रुज स्थित श्मशान में किया गया। इस दौरान बॉलीवुड से कई सेलेब्स मौजूद थे।

37

दादी के निधन की खबर सुनते ही परिजनों के गले लगकर रोती रहीं अनन्या पांडे।

47

दादी की अंतिम यात्रा के दौरान अनन्या पांडे, उनकी मां भावना पांडे व अन्य।

57

दादी को कंधा देते चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे व अन्य। 

67

स्नेहलता पांडे की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर से निकली। 

77

मां के अंतिम संस्कार की सभी रस्में बड़े बेटे चंकी पांडे ने पूरी कीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos