PHOTOS:राधिका और अनंत अंबानी की सगाई की धूम, एंटीलिया में जुड़ेगा अंबानी और मर्चेंट घराने में रिश्ता

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारत के दो रईस खानदान में रिश्ता जुड़ने जा रहा है। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैंन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की सगाई का रस्म एंटीलिया में शुरू हो चुका है। '​​​​​​गोल धाणा' रस्म के बाद अनंत और राधिका एक दूसरे को रिंग पहनाएंगे। इसके बाद 5  विवाहित महिलाओं का आशीर्वाद लेंगे। जल्द ही बचपन के दोस्त हमसफर बन जाएंगे। सगाई के लिए एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आइए नीचे जानते हैं कैसे राधिका ने अनंत का चुराया था दिल...

Nitu Kumari | Published : Jan 19, 2023 12:38 PM IST
16
PHOTOS:राधिका और अनंत अंबानी की सगाई की धूम, एंटीलिया में जुड़ेगा अंबानी और मर्चेंट घराने में रिश्ता

राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट भी गुजरात के रहने वाले हैं। वो कच्छ से जुड़े हैं। वीरेन मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं। इसके साथ ही ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। उनकी दो बेटी  हैं। राधिका मर्चेंट उनकी छोटी बेटी हैं। बड़ी बेटी अंजलि की शादी हो चुकी है। वीरेन मर्चेंट की वाइफ शैला मर्चेंट भी बिजनेस में एक्टिव हैं। वो सोशल वर्क भी करती हैं।

26

राधिका मर्चेंट की बात करें तो उनकी स्कूलिंग मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल  और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल में हुई। इसके साथ ही उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से  राजनीति और अर्थशास्त्र ग्रेजुएशन किया। पढ़ने में तेज राधिका को डांस का भी काफी शौक है।

36

विदेश में पढ़ाई करने के बाद इंडिया आने पर उन्होंने मुंबई की श्री निभा आर्ट डांस अकादमी के गुरु भवन ठाकर के मार्गदर्शन 8 साल तक क्लासिकल डांसिंग की शिक्षा लीं।ट्रैकिंग और स्विमिंग की शौक रखने वाली राधिका मर्चेंट की दोस्ती बचपन में ही अनंत अंबानी से हो गई थी।

46

बिजनेस घराने से ताल्लुक रखने की वजह से राधिका और अनंत का बचपन एक साथ गुजरा। अनंत भी यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की। बचपन की दोस्ती जवानी में प्यार में बदल गया। अब दोनों ग्रैंड वेडिंग करने के लिए तैयार हैं। अनंत अंबानी अपने पापा का बिजनेस संभाल रहे हैं। वो RIL के एनर्जी बिजनेस को देख रहे हैं।
 

56

मंगवार को राधिका मर्चेंट की मेहंदी समारोह हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पिंक लहंगा में वो होने वाली दुल्हन को जो भी देख रहा है देखता रह जा रहा है।

66

राधिका और अनंत की इंगेजमेंट राजस्थान के श्रीनाथद्वार में कुछ दिन पहले हुई थी। दरअसल, अंबानी फैमिली श्रीनाथ जी के बहुत बड़े भक्त हैं। वो आए दिन यहां दर्शन करने पहुंचते हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार के रोका सेरेमनी के लिए मंदिर परिसर में खास तैयारियां की गई थीं। रोका सेरेमनी से चार महीने पहले भी मुकेश अंबानी अपनी होने वाली बहू राधिका के साथ गए थे। जिसकी तस्वीर सामने आई थी।

और पढ़ें:

गोल-धाणा रस्म निभाने के लिए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट तैयार, जाने क्या है ये रिवाज

जानें क्यों स्पेशल है अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का मेहंदी वाला लहंगा, देखें इनसाइड PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos