Ananya Panday की मम्मी भावना पांडे ने दिखाया किलर लुक, कौन है ज्यादा जवान पहचानना हुआ मुश्किल, देखें पिक्स

Published : May 30, 2022, 08:32 PM ISTUpdated : May 30, 2022, 08:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ananya Panday mother Bhavna Pandey showed her killer look : अनन्या पांडे ने 25 मई को करण जौहर की जन्मदिन की पार्टी में में नज़र आई थी । एक्ट्रेस ने एक बेहद embellished gown पहना था, उन्हें मुंबई में यशराज फिल्म स्टूडियो में बैश के लिए एंट्री करते समय स्पॉट किया गया था। इस पार्टी में  बॉलीवुड से कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय से लेकर अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन तक पहुंचे थे ।  अनन्या की मां भावना पांडे ने सोमवार को करण के जन्मदिन समारोह से एक नई तस्वीर शेयर की है । वहीं इससे पहले भावना पांडे ने अपना किल लुक दिखाया था। देखें चंकी पांडे की ग्लैमरस वाइक की तस्वीरें... 

PREV
15
 Ananya Panday की मम्मी भावना पांडे ने दिखाया किलर लुक, कौन है ज्यादा जवान पहचानना हुआ मुश्किल, देखें पिक्स

इस पिक्स को देखकर दोनों को मां बेटी तो समझ पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। दोनों  का कॉस्ट्यूम जबरदस्त था। सभी की यहा राय यही थी कि  मां-बेटी की जोड़ी फैशन के मामले में एक सा टेस्ट है। 

25

भावना पांडे ने अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना स्टनिंग लुक दिखाया है। इसमें वे बेहद ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। भावना ये लुक नेटफ्लिक्स के शो, फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स में दिखा चुकी हैं।

35

अनन्या के साथ भावना की फोटो पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया। ज्वैलरी डिजाइनर फराह अली खान ने उन्हें "बहुत खूबसूरत लड़कियां" कहा है। वहीं भवाना के पिक्स पर कॉमेन्ट की बाढ़ आ गई है।  

45

मां-बेटी दोनों के लुक पर एक्ट्रेस से ज्वैलरी-डिजाइनर बनी नीलम कोठारी ने लिखा, आप दोनों सिस्टर्स की तरह दिख रही हैं।" वहीं भावना ने जो सिंगल पिक्स शेयर की है, उसमें तो कोई कह ही नहीं सकता कि वो किसी जवान एक्ट्रेस की मां हैं।

55

सीमा सजदेह (पहले सीमा खान), जिन्होंने भावना और नीलम के साथ बॉलीवुड वाइव्स में भी एक्ट किया है उन्होंने भावना के शानदार लुक्स पर अपना प्यार बरसाया है।रियलिटी टीवी जज मलाइका अरोड़ा ने भावना की पोस्ट के कॉमेन्ट सेक्शन में दिल का इमोजी लगाया है। मलाइका भी भवाना के लुक  प्रभावित दिखी हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories