शाहिद कपूर के भाई संग इस अंदाज में नए साल का जश्न मना रही चंकी पांडे की बेटी, सामने आईं Photos

मुंबई। चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) इन दिनों मालदीव में अपने सो-कॉल्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। दोनों नए साल का जश्न मालदीव में मनाने के लिए गए हैं। अनन्या और ईशान मालदीव के सन सियाम इरू वेली आइलैंड पर हैं, जहां से इनकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस दौरान अनन्या जहां बिकिनी में नजर आईं वहीं, ईशान भी अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 1, 2021 3:22 PM IST / Updated: Jan 03 2021, 03:08 PM IST
17
शाहिद कपूर के भाई संग इस अंदाज में नए साल का जश्न मना रही चंकी पांडे की बेटी, सामने आईं Photos

एक फोटो में ईशान जहां शर्टलैस होकर नारियल पानी पीते दिख रहे हैं, वहीं अनन्या टू-पीस फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान अनन्या ने बड़ी-सी हैट भी पहन रखी है। 

27

वहीं एक अन्य फोटो में अनन्या बिकिनी में समंदर किनारे बर्गर खाती नजर आ रही हैं। अनन्या ने नए साल का वेलकम करते हुए बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं।

37

एक अन्य फोटो में अनन्या पांडे ब्लैक और और यलो रंग की बिकिनी के साथ गॉगल्स पहने नजर आ रही हैं। इस फोटो में अनन्या पूल से बाहर निकलते हुए पोज दे रही हैं।

47

एक तरफ जहां अनन्या पांडे बिकिनी में अपना ग्लैमरस अवतार दिखा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ईशान खट्टर भी शर्टलैस अवतार में अपनी टोंड बॉडी दिखाते नजर आ रहे हैं। 

57

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि ये कपल इस वक्त रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहा है।

67

अनन्या पांडे और ईशान खट्टर मालदीव में खुले आसमान के नीचे मस्ती भरे पल एन्जॉय कर रहे हैं।

77

चंकी पांडे की बेटी अनन्या की ये क्यूट स्माइल बता रही है कि वो इस वक्त अपनी जिंदगी के सबसे खुशनुमा पलों को बिता रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos