सेट पर एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे सलमान-आमिर, हीरोइंस में भी होते थे झगड़े
मुंबई। बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं। 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान और आमिर खान लीड रोल में थे। वहीं रवीना टंडन और करिश्मा कपूर फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं। इन स्टार्स के अलावा फिल्म में परेश रावल और शक्ति कपूर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का हर एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। फिल्म को लेकर एक मशहूर किस्सा है कि शूटिंग के दौरान सेट पर सलमान और आमिर आपस में बात नहीं करते थे।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि शूटिंग के दौरान फिल्म के लीड एक्टर आपस में बात तक नहीं करते थे। सबके झगड़े चल रहे थे। आमिर और सलमान की आपस में बात नहीं होती थी। यहां तक कि मैं और करिश्मा भी आपस में बात नहीं करते थे। मुझे तो अब भी यकीन नहीं होता कि यह फिल्म बन कैसे गई। कुछ दिनों पहले रवीना टंडन ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “वाकई यह बहुत आश्चर्यचकित था कि फिल्म का कोई स्टार एक-दूसरे से जरा भी बात नहीं करता था, लेकिन फिल्म के एक-एक सीन में हम मस्ती करते थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें अपनी हंसी पर कंट्रोल करना भी बड़ा मुश्किल होता था”। इसके अलावा रवीना ने कहा, “आमिर ने फिल्म में बहुत मजाक किया। वहीं सलमान ने फिल्म में शानदार सीन्स देने के साथ कई गालियां भी दीं।
इस शर्त पर रवीना-करिश्मा को खोला था : रवीना के मुताबिक, फिल्म के लिए शूट किए एक क्लाइमेक्स सीन में मुझे और करिश्मा को एक पिलर से बांध दिया जाता है। यह सीन शूट होने के बाद डायरेक्टर ने हमसे कहा था कि आप दोनों को तब तक नहीं खोला जाएगा, जब तक कि आप एक-दूसरे से बात करना शुरू नहीं करते।
फिल्म में ज्यादा दिखना चाहते थे सलमान-आमिर : ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म को बनने में तीन साल का समय लगा था। फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान और सलमान खान इस फिल्म में स्क्रीन पर ज्यादा दिखना चाहते थे, लेकिन बाद में दोनों एक समान फीस में फिल्म में काम करने को राजी हो गए थे। आमिर ने एक लीडिंग न्यूज पेपर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी इस फिल्म का सिर्फ तीन दिन ही प्रमोशन किया गया। इस फिल्म को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर भी काफी परेशान थे, क्योंकि उन्होंने अपनी इस फिल्म को सार्वजनिक नहीं किया था। ऐसे में वह कंफ्यूज थे कि अगर उनकी फिल्म का प्रिंट और पोस्टर लगा, तो फिर पब्लिक उन्हें परेशान करेगी। इसी के चलते उनकी फिल्म का कोई पोस्टर भी नहीं लगाया गया था।
कई फिल्मों की कहानी मिक्स कर बनी थी फिल्म : ‘अंदाज अपना अपना’ की स्टोरी कई फिल्मों से ली गई, जिसमें दिलीप कुमार की ‘राम और श्याम और हेमा मालिनी की ‘सीता और गीता’ भी शामिल है। ‘अंदाज अपना अपना’ में प्रेम (सलमान) जब अपने चाचा को ढूंढ रहे होते हैं, तो उन्हें दो-दो तेजा दिखते हैं। इस पर सलमान कहते हैं, ये तो एकदम फिल्म ‘सीता और गीता’ की तरह है। वहीं अमर (आमिर) इसे सही करते हुए कहते हैं कि ये ‘राम और श्याम’ की तरह है ‘सीता और गीता’ की तरह नहीं।
शक्ति कपूर ‘स’ को ‘त’ बोलते थे : फिल्म में शक्ति कपूर 'स' को 'त' बोलते थे, इस वजह से उन्हें शक्ति की जगह तक्ति कहा जाने लगा था। इस समस्या के चलते फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो का किरदार निभाने वाले शक्ति नमस्ते सही से नहीं बोल पाते थे, क्योंकि इसमें स शब्द आता था और वह नमस्ते को नमत्ते बोलते थे। इसी के चलते उनके फिल्म में क्राइम मास्टर गोगो वाले किरदार को महान विलेन मोगैंबो का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी का भतीजा कहा जाने लगा।
सूरमा भोपाली से इंस्पायर था जगदीप का किरदार : ‘अंदाज अपना अपना’ में एक डायलॉग है, जिसे आमिर खान और ऋषि कपूर ने साल 1993 में आई फिल्म ‘दामिनी’ के दौरान डिस्कस किया था। फिल्म में जगदीप ने बांकेलाल भोपाली का रोल किया था, इससे पहले वह फिल्म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली का किरदार निभा चुके थे।