करियर के शुरुआती दौर में अनिल को फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलना शुरू हुए थे। अनिल ने 'हमारे-तुम्हारे' (1979), 'शक्ति' (1982) जैसी फिल्मों में साइड रोल किए। उन्हें 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन' में बतौर लीड एक्टर काम किया। फिल्म सुपरहिट रही। अनिल ने मेरी जंग, मशाल, राम लखन, युद्ध, बेटा, तेजाब, परिंदा, नायक, रेस 2, साहेब, मि. इंडिया, घर हो तो ऐसा, काला बाजार, किशन कन्हैया, जमाई राजा, ईश्वर, 1942 ए लव स्टोरी, जुदाई, विरासत जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।