करण बूलानी ने 2016 में अपने ससुर यानी अनिल कपूर की टीवी सीरीज '24' को भी डायरेक्ट किया था। इस सीरीज के आधे यानी 10 एपिसोड्स उन्होंने खुद डायरेक्ट किए थे। बाद में यह भारत की सबसे बड़ी टीवी सीरिज बनी। इसमें अनिल कपूर के अलावा टिस्का चोपड़ा, मंदिरा बेदी, मधुरिमा तुली, साक्षी तंवर, अनीता राज, अंगद बेदी और सुमित कौल ने भी काम किया है।