64 साल के अनिल कपूर ने पत्नि को बर्थडे पर गिफ्ट की इतनी महंगी कार, क्या आप जानते हैं इसकी कीमत

Published : Mar 26, 2021, 08:58 AM IST

मुंबई. 64 साल के बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अक्सर इस उम्र में अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। वो जब भी किसी इवेंट या टीवी शोज में जाते हैं तो वहां एक ना तो एक बार उनसे उनकी फिटनेस का राज जरूर पूछा जाता है। फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले अनिल कपूर ने गुरुवार को पत्नि सुनीता को जन्मदिन पर एक शानदार और महंगा तोहफा दिया है। एक्टर ने सुनीता को मर्सडीज कार गिफ्ट की है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस कार की कीमत...

PREV
18
64 साल के अनिल कपूर ने पत्नि को बर्थडे पर गिफ्ट की इतनी महंगी कार, क्या आप जानते हैं इसकी कीमत

अनिल कपूर ने अपनी बेटर हाफ को मर्सडीज कार के रूप में एक प्यारा सा तोहफा दिया है। अनिल ने सुनीता के 56वें जन्मदिन पर उन्हें एक बिल्कुल नई मर्सडीज कार तोहफे में दी है। 
 

28

फोटोग्राफर्स ने उनके घर के बाहर खड़ी इस खूबसूरत गाड़ी की तस्वीरें क्लिक कीं और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ये एक डार्क ब्लैक मर्सडीज बेंज GLS है, जिसकी वर्तमान कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपए है।

38

अनिल कपूर ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने पोस्ट में लिखा था कि 'मेरी मोहब्बत सुनीता कपूर के लिए। ट्रेन के थर्ड क्लास कंपार्टमेंट से लेकर लोकल बसों तक और रिक्शा से लेकर काली पीली तक।' 

48

'इकॉनमी से लेकर बिजनेस और फर्स्ट क्लास में उड़ने तक और तंग होटलों में ठहरने से लेकर लेह लद्दाख में टेंट में रुकने तक हमने सब कुछ चेहरे पर एक मुस्कुराहट लिए किया है।'

58

अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर की लव स्टोरी बहुत कमाल की है। इसे बॉलीवुड सितारों की सबसे खूबसूरत लव स्टोरीज में से एक कहा जा सकता है। 

68

इस बात से करीब-करीब सभी वाकिफ होंगे कि किस तरह एक्टर ने तब तक शादी नहीं की थी, जब तक उन्होंने सुनीता के लिए एक कुक और एक हाउसहेल्प रखने लायक पैसे कमाना शुरू नहीं कर दिया था। आज भी अनिल सुनीता की उतनी ही केयर करते हैं और दोनों के बीच तकरीबन वैसा ही प्यार हैं।'

78

वहीं, बेटी सोनम कपूर ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मां सुनीता कपूर के साथ कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं। उन्हें शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'मां एक ऐसा आसान शब्द है, लेकिन मेरे लिए इसका मतलब शायद ही कभी सुना हो।' 

88

'आज मैं जो कुछ भी हूं, उसके लिए मेरी मां के प्यार ने मुझे रास्ता दिखाया।' सोनम की इस पोस्ट पर सुनीता को ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। उनके फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories