करीना को लेकर अनिल कपूर ने किया खुलासा, बात-बात में पैसे को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

मुंबई. बॉलीवुड में फिटनेस के लिए जाने-जाने वाले एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Ak vs Ak' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस आखिरी बार उन्हें 'मलंग' में देखा गया था। इस मूवी ने करीब 60 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलने वाली कुछ मूवीज में से एक थी। इन दिनों वो 'Ak vs Ak' के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में इसके प्रमोशन के लिए हाल ही में करीना कपूर के शो में अनिल डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मजेदार खुलासा किया। एक्टर ने किया खुलासा...

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2021 6:15 AM IST
15
करीना को लेकर अनिल कपूर ने किया खुलासा, बात-बात में पैसे को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

अनिल कपूर ने करीना के शो में एक्ट्रेस को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए तगड़ी रकम वसूली थी। एक्ट्रेस ने शो पर अनिल कपूर से फीमेल और मेल एक्टर्स को मिलने वाली फीस के भेदभाव पर बात की। 
 

25

करीना ने अनिल और अनुराग से कहा कि हॉलिवुड में कुछ एक्टर्स फीमेल एक्टर्स को बराबर फीस दिलाने के लिए आगे आए थे। क्या बॉलीवुड में भी एक्टर्स को ऐसा नहीं करना चाहिए? इस पर अनिल कपूर ने अपने जवाब से करीना को फेल कर दिया। 

35

अनिल कपूर ने करीना के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'तुमने तो मुझसे बहुत पैसे लिए थे। इस पर करीना हंसने लगीं'। इसके जवाब में करीना ने कहा कि 'हम बैरियर तोड़ रहे हैं, लेकिन कुछ लोग हैं जिनके साथ अभी भी ऐसा हो रहा है।' 

45

इस पर अनिल ने पूरी घटना बताई और कहा कि 'वीरे दी वेडिंग' में करीना को लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया थीं।

55

अनिल कपूर ने बताया कि 'जब करीना से पैसों की बात हुई तो उनके पास एक कॉल आया, यार ये तो हीरो से ज्यादा पैसे मांग रही है। इस पर मैंने कह दिया कि दे दो, बेबो जो मांग रही है दे दो।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos