65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

Published : Oct 08, 2022, 09:23 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सदाबहार फिल्म अभिनेता अनिल कपूर इन दिनों इजिप्ट में वैकेशन मना रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता भी वहां मौजूद हैं। 65 साल के अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर सुनीता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिन्हें देखने के बाद उनकी बेटियों, दामादों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के उनके कलीग, दोस्त और प्रशंसक उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखें अनिल कपूर कीई ताजा तस्वीरें और जानिए  उनके बेटी-दामाद ने कैसे रिएक्ट किया...

PREV
15
65 साल के अनिल कपूर का पत्नी के साथ यह अंदाज़ देखा तो बेटियों से लेकर दामादों तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

अनिल कपूर ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हम जहां भी जाते हैं, हाथों में हाथ डालकर यादें बनाते हैं।" फोटोज में देखा जा सकता हैं कि अनिल और सुनीता दोनों ने ही कुर्ता पहना हुआ है। अनिल सुनीता के कंधे पर हाथ रखकर इजिप्ट के प्राचीन पिरामिड्स के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं और दोनों इन तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

25

तस्वीरें देखने के बाद अनिल कपूर की बेटी सोनम ने प्यार लुटाते हुए दिल की इमोजी साझा की है और लिखा है, "दुनिया के सबसे अच्छे इंसान।" इसी तरह अनिल की दूसरी बेटी रिया ने लिखा है, "आपको मेरा फेसटाइम पिक करना चाहिए।" अभिनेता के दामादों सोनम के पति आनंद आहूजा और रिया के पति करण भूलानी ने दिल की इमोजी शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

35

अनिल कपूर के भाई संजय कपूर ने तस्वीरों को अपनी फेवरेट तस्वीरें बताया था तो वहीं, मुक्ति मोहन, वरदा खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, खुशबू सुंदर समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट ड्रॉप कर उन्हें चीयर किया है। अनिल का फैन्स ने उन्हें लॉयल्टी का रोल मॉडल बताया है। बता दें कि अनिल और सुनीता की शादी को 38 साल हो गए हैं और उनकी लॉयल्टी को लोग मिसाल के तौर पर देखते हैं।

45

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर को पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने वरुण धवन के पिता की भूमिका निभाई थी। नीतू कपूर फिल्म में उनकी पत्नी बनी थीं। बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सफल फिल्मों में शामिल हुई यह मूवी नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी के साथ उनकी पहली फिल्म थी, जिसे राज मेहता ने डायरेक्ट किया था। 

55

अनिल कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में हॉलीवुड वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपला की भी अहम भूमिका है और जिसके निर्देशक संदीप मोदी हैं। वे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना अभिनीत 'एनीमल' में भी दिखाई देंगे।

और पढ़ें...

शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी, कहा- दिवाली से पहले घर में घुसकर मार देंगे

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में, 'KGF 2', 'RRR' टॉप 10 में भी नहीं, आमिर की फिल्में भी गायब

कमल हासन का विवादित बयान- चोलों के समय हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं था, यह अंग्रेजों का गढ़ा शब्द

किसी को दिखाया प्राइवेट पार्ट, किसी को कपड़े उतारने कहा, साजिद खान पर है इन 9 एक्ट्रेस के यौन शोषण का आरोप

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories