मैं उस समय बहुत छोटा था, बस उम्र तकरीबन 17-18 साल की रही होगी। अनिल ने कहा, "मैं उन्हें अजीब या छोटा काम नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे उन्हें करना पसंद था, अक्सर मुझे एक्टर्स को को जगाना, उन्हें एयरपोर्ट से लाना, उन्हें होटल पहुंचाना, उनकी देखभाल करना होता था। मैं ये भी देखता था कि उन्हें, उन्हें सही नाश्ता मिल रहा है या नहीं, उनकी चाय की क्या टाइमिंग है।