अनिल कपूर शुरूआती दिनों में एक्टर्स को देते थे चाय-नाश्ता, पिता के बीमारी में किया था स्पॉट बॉय का काम

एंटरटेनमेंट डेस्क, Anil Kapoor used to give tea snack to the actors in the early days :  अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्टर के रूप में 39 साल पूरे कर लिए हैं। अनिल ने अपने करियर की शुरुआत को याद करते हुए बताया कि एकदम शुरूआत में वे एक स्पॉट बॉय के रूप में काम करते थे। फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर और उनकी पत्नी निर्मला कपूर के घर पैदा हुए एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता के बीमार होने के बाद बहुत छोटी उम्र में काम करना शुरू करने का फैसला किया था। देखें अब की स्टाइलिश पिक्स के साथ तब के मुश्किल हालातों की कहानी...

Rupesh Sahu | Published : Jul 14, 2022 2:32 PM IST / Updated: Jul 14 2022, 08:09 PM IST

17
अनिल कपूर शुरूआती दिनों में एक्टर्स को देते थे चाय-नाश्ता, पिता के बीमारी में किया था स्पॉट बॉय का काम

अनिल ने स्पॉट बॉय से लीड एक्टर बनने तक के अपने सफर को याद किया है। खुद को एक अभिनेता के रूप में स्थापित करने से पहले किए गए 'इस काम' को लिस्ट किया था ।

27

फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए अनिल ने एक नए इंटरव्यू में कहा कि उनका काम एक्टर्स को जगाना और उन्हें नाश्ता दिलाना शामिल था। 
 

37

अनिल ने एक इंटरव्यु में बताया  कि  "हमें पता चला कि उन्हें (पिता को) दिल की समस्या है। उन दिनों हार्ट की समस्या बहुत बड़ी बात थी। हमारे लिए यह एक तरह का अहम मोड़ था, मैंने कहा कि मुझे अब काम करना शुरू करना है और अपने पिताजी को आराम देना है। 

47

मैं उस समय बहुत छोटा था, बस उम्र तकरीबन 17-18 साल की रही होगी। अनिल ने कहा, "मैं उन्हें अजीब या छोटा काम नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे उन्हें करना पसंद था, अक्सर मुझे एक्टर्स को को जगाना, उन्हें एयरपोर्ट से लाना, उन्हें होटल पहुंचाना, उनकी देखभाल करना होता था। मैं ये भी देखता था कि उन्हें, उन्हें सही नाश्ता मिल रहा है या नहीं, उनकी चाय की क्या टाइमिंग है। 

57

इसके बाद अनिल कपूर ने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में खुद को अपग्रेड किया था। मैं कास्टिंग कर रहा था, हम पांच के लिए  पहली बार मेरा नाम उन  निर्देशकों की लिस्ट में दिखाई दिया था। उसके बाद, मैंने एक्टिंग का कोर्स ज्वाइन किया। 

67

अनिल कपूर ने बताया कि वे 1977 से 1982 तक कुछ छोटी भूमिकाएं करने लगे थे । उन्होंने  तेलुगु फिल्में कीं और मैंने कन्नड़ फिल्में की, इसके बाद  उन्हें वो सात दिन ऑफर हो गई। 

77

अनिल की हालिया रिलीज फिल्म जुगजुग जियो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। राज मेहता-निर्देशन में उन्हें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर ( Varun Dhawan, Kiara Advani, and Neetu Kapoor) के साथ दिखाया गया था। फिल्म 24 जून को रिलीज हुई थी।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos