मुंबई. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने शादी की हर रस्म को बेहद एन्ज्वॉय कर रही हैं। मेहंदी, सगाई के बाद आज यानी 13 दिसंबर को उनकी हल्दी की रस्म अदा की गई। वो अपने होने वाले जीवन साथी विक्की जैन (Vicky Jain) के हाथों में हाथ डालकर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन वेन्यू पर पहुंची। इसके साथ ही अंकिता और विक्की जैन के दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस दौरान दोनों डांस करते ही भी दिखाई दिये। बता दें कि 12 दिसंबर की रात में अंकिता और विक्की जैन की सगाई सेरेमनी हुई। आइए नीचे देखते हैं अंकिता के हल्दी की रस्म की तस्वीरें....
हल्दी सेरेमनी में अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन का हाथ थामकर पहुंची। उनकी खुशी देखते ही बन रही हैं। लाल सूट में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
26
अंकिता ने लाल रंग के शरारा के साथ बालों में सफेद गजरा लगा रखा था। कानों में बड़ी सी ईयरिंग पहनी हुई थीं। वहीं उनके होने वाले दूल्हे राजा सफेद रंग के कुर्ते में नजर आएं।
36
हल्दी सेरेमनी में अंकिता के टीवी इंडस्ट्री के जाने पहचाने कई दोस्त पहुंचे। एक्ट्रेस की खास दोस्त अमृता खानविंलकर ने विक्की जैन को खूब हल्दी लगाई है।
46
इसके साथ ही अमृता ने अंकिता को भी खूब हल्दी लगाई और जमकर डांस किया। उनकी खुशी देखते ही बन रही हैं। दोनों एक-दूसरे को इंडियाज सिने स्टार की खोज के समय से जानती हैं।
56
हल्दी सेरेमनी के तुरंत बाद ही दोस्तों ने अंकिता लोखंडे को कंधे पर बिठाकर खूब डांस किया है। इस दौरान अंकिता ने भी फिल्मों गानों पर झूमकर माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया।
66
बता दें कि अंकिता और विक्की जैन काफी लंबे वक्त से एक दूसरे से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूजे को बेहद प्यार करते हैं। 14 दिसंबर को हयात में शादी के बंधन में बंधेंगे।