पापा से सेक्स और प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात करने पर ट्रोल हुई अनुराग कश्यप की बेटी, लोग बोले- शरम कर लो

मुंबई। अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया (Alia Kashyap) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आलिया यूट्यूबर भी हैं और अपने चैनल पर वो जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं। जून, 2021 में जब आलिया कश्यप के ब्वॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर भारत आए थे तो आलिया ने उसी समय एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आलिया अपने पिता अनुराग कश्यप से सेक्स, ड्रग्स और प्रेग्नेंसी जैसे मुद्दों पर खुलकर सवाल पूछती नजर आई थीं। इन्हीं सवालों पर लोगों ने अनुराग कश्यप की बेटी को किया ट्रोल..

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2021 6:03 PM
18
पापा से सेक्स और प्रेग्नेंसी पर खुलकर बात करने पर ट्रोल हुई अनुराग कश्यप की बेटी, लोग बोले- शरम कर लो

हाल ही में आलिया जूम के चैट शो 'बाय इन्वाइट ऑनली' में पहुंची थीं, जहां उन्होंने सोशल मीडिया से कंटेंट बनाने को लेकर बातचीत की। इस दौरान आलिया ने बताया कि उन्हें सेक्स, ड्रग्स और प्रेग्नेंसी जैसे मुद्दों पर बात करने के बाद लोगों कैसा रिस्पांस मिला था। आलिया के मुताबिक, इस टॉपिक पर बात करने के के लिए उन्हें लोगों ने जमकर भद्दे कमेंट्स किए थे।

28

आलिया के मुताबिक, लोगों ने कहा कि इस तरह के मॉर्डर्न पेरेंट्स होना अच्छी बात है, लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष भी है, जहां इस तरह की बातों को लेकर लोग ओपन माइंडेड नहीं हैं। वे इन टॉपिक्स पर बात करने में आज भी असहज महसूस करते हैं।
 

38

आलिया के मुताबिक, डैड के साथ मेरे वीडियो पर आपको कमेंट्स देखने चाहिए थे। मुझे लोगों ने इतने नफरत भरे कमेंट्स किए कि मैं बता नहीं सकती। उन्होंने तो यहां तक कहा था कि थोड़ी शर्म कर लो। 

48

बता दें कि 'ऑस्किंग डैड ऑकवर्ड क्वेचन' नाम के इस वीडियो में आलिया ने जब पापा अनुराग कश्यप से पूछा कि अगर वो प्रेग्नेंट हो गईं तो उनका रिएक्शन क्या होगा? इस पर अनुराग ने जवाब देते हुए कहा था- मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम सही में ऐसा करना चाहती हो? और तुम जो भी सिलेक्ट करोगी मैं तुम्हारा साथ दूंगा। अनुराग ने आगे कहा- मैं तुम्हें इतना जरूर कहूंगा कि आखिर में तुम्हें इस फैसले की कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि मैं फिर भी तुम्हारे साथ हूं। 

58

इसके बाद आलिया ने पापा से लड़कियों के ब्वॉयफ्रेंड के साथ वक्त बिताने को लेकर सवाल किया। इस पर अनुराग ने कहा था- मुझे लगता है ये ठीक है। जहां तक मेरा मानना है तो इस तरह के सवाल हमारे पेरेंट्स के बच्चों को लेकर होने वाले रिएक्शन से उठते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि पेरेंट्स को भी अब समझना चाहिए कि वो जिस भारत से हैं, वो अब वह वैसा नहीं है।

68

आलिया ने पापा से पूछा- अगर मैं आपको शराब के नशे में फोन करुं तो क्या होगा? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा- तुमने ऐसा कई बार किया है। पार्टी में तुमने मुझसे अपने हर एक दोस्त को हाय-हैलो बुलवाया है और उन सभी से मेरी बात करवाई है और उन सभी ने मुझसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायलॉग बुलवाए हैं।
 

78

आलिया कश्यप ने अनुराग से जब शादी से पहले सेक्स को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब में कहा- ये वो सवाल है जो हम 80 के दशक में पूछते थे। मुझे लगता है कि अब हमें इससे आगे बढ़ जाना चाहिए। इस तरह के सवाल हम कॉलेज डेज में पूछकर खुद की नैतिकता (मॉरेलिटी) दिखाते थे। इस पर आलिया ने कहा- मुझे लगता है कि वक्त अब काफी आगे निकल चुका है।

88

बता दें कि इसके बाद आलिया ने पापा से कुछ और अजीबोगरीब सवाल किए थे। जैसे, अगर आपकी बेटी पोर्न देखते पकड़ी जाए तो? पीरियड्स को लेकर क्या कहेंगे? आलिया को किस तरह डिसक्राइब करेंगे, आपके बच्चे स्मोकिंग और ड्रिकिंग करें तो क्या कहेंगे? इन सभी सवालों का जवाब अनुराग ने बेहद नॉर्मल तरीके से दिया। आखिर में आलिया ने पूछा- क्या आपने इस बातचीत को एन्जॉय किया, तो अनुराग बोले- बिल्कुल भी नहीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos