नाना की गोद में खेलती दिखी अनुष्का की ढाई महीने की बेटी, एक्ट्रेस ने यूं मनाया पापा का बर्थडे

मुंबई. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बीते दिन अपने पिता का 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपने पिता को जन्मदिन भी विश किया है और उनकी कई सारी अनसीन फोटोज भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो अपने पिता के बेहद करीब हैं और उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा है। पोस्ट के साथ-साथ नाना और नातिन की साथ में अनुष्का ने फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके पिता अपनी नातिन के साथ खेल रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2021 8:04 AM
16
नाना की गोद में खेलती दिखी अनुष्का की ढाई महीने की बेटी, एक्ट्रेस ने यूं मनाया पापा का बर्थडे

अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की तस्वीर लोगों का ध्यान खींच रही है। इसमें वो अपने नाना संग नजर आ रही है। फोटो में वामिका का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें गोदी में ले रखा है, इसके अलावा भी अनुष्का ने कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

26

फोटो को शेयर करने के साथ ही अनुष्का शर्मा ने कहा है, 'मेरे 1961 स्पेशल एडिशन का 60वां बर्थडे है। उन्होंने मुझे सच्चा रहना सिखाया, सही दिशा में बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वो हमेशा कहते हैं कि मन की शांति बहुत जरूरी है। उन्होंने मुझे कई मामलों में प्रेरित किया है। ऐसे सपोर्ट किया है, जैसे शायद ही कोई और कर पाए। मैं आप से बहुत प्यार करती हूं।'

36

वैसे, अनुष्का के पिता के बर्थडे के दिन एक और दिलचस्प बात होती है, जिसमें एक्ट्रेस कृति सेनन के पिता का बर्थडे भी 25 मार्च को ही होती है। ऐसे में अनुष्का की पोस्ट पर एक्ट्रेस ने भी कमेंट करते हुए लिखा, 'हमारे पापा अपना बर्थडे साथ सेलिब्रेट करते हैं। अकंल को मेरी तरफ से विश कर दें।' 

46

अगर, अनुष्का शर्मा की बात की जाए तो वो अपना मदरहुड काफी इन्जॉय कर रही हैं। बीच-बीच में विराट कोहली भी अनुष्का संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। वो कभी अनुष्का के नाम कोई स्पेशल पोस्ट लिख देते हैं तो कभी उनके साथ खूबसूरत फोटो शेयर करते हैं।

56

बता दें कि कुछ समय पहले ही अनुष्का शर्मा की तरफ से अपनी ढाई महीने की बेटी पहली फोटो भी शेयर की गई थी। उस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, 'हम प्यार, आभार के साथ अपनी जिंदगी जीत आए हैं, लेकिन इस नन्हीं वामिका ने इसे एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है।' 

66

'आंसू, हंसी, खुशियां, चिंता...कभी-कभी ये भावनाएं कुछ ही मिनटों के अंदर महसूस हो जाती हैं। नींद उड़ी हुई है, लेकिन हमारा दिल भरा हुआ है. आपकी शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी एनर्जी के लिए शुक्रिया।'

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos