विराट कोहली की बेटी की पहली झलक देख अनुष्का की हमशक्ल ने कही ये बात, वायरल हो रहा कमेंट

Published : Feb 02, 2021, 03:04 PM IST

मुंबई। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले महीने 11 जनवरी को पेरेंट्स बने हैं। बेटी के जन्म के 21 दिन बाद 1 फरवरी को अनुष्का-विराट ने अपनी बेटी का नामकरण किया। कपल ने बेटी का नाम विराट के V और अनुष्का के Ka को मिलाते हुए वमिका (Vamika) रखा है। इसके साथ ही दोनों ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वमिका अनुष्का की गोद में नजर आ रही हैं और विराट बेटी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। बेटी के साथ कपल की यह फोटो देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इसी बीच, अनुष्का शर्मा की हमशक्ल ने भी इस फोटो पर रिएक्ट किया है। 

PREV
19
विराट कोहली की बेटी की पहली झलक देख अनुष्का की हमशक्ल ने कही ये बात, वायरल हो रहा कमेंट

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल कही जाने वाली जूलिया माइकल्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा- Congrats. जूलिया के इस कमेंट को अब तक 3600 से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। बता दें कि अनुष्का शर्मा ने जब अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, तब भी जूलिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया था।

29

अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स पहली बार उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हमशक्ल कहा जाने लगा। जूलिया ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी और अनुष्का की मैच करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। 

39

जूलिया माइकल्स की न सिर्फ कद काठी, बल्कि चेहरा भी बिल्कुल अनुष्का से मिलता-जुलता है। हालांकि, विदेशी मूल की होने से जूलिया के बालों का रंग जरूर डिफरेंट है। बता दें कि जूलिया माइकल्स ग्रैमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हो चुकी हैं। जूलिया माइकल्स की फैन फॉलोइंग अनुष्का से कम नहीं है। 

49

कुछ वक्त पहले जूलिया माइकल्स ने दो एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ अनुष्का की तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था- अनुष्का शायद हम जुड़वा हैं। इस पोस्ट में जूलिया ने अनुष्का को टैग भी किया था। इस पर अनुष्का ने रिप्लाय में लिखा था- ओह माय गॉड, मैं तुम्हें और बाकी के बचे हुए 5 और हमशक्ल को ही ढूंढ रही थी।

59

अनुष्का के रिप्लाइ के बाद जूलिया ने फिर ट्वीट किया था- हाहाहाहा, क्यों न हम एक दिन के लिए एक-दूसरे की जगह ले लें? इस ट्वीट से जूलिया ने जाहिर कर दिया था कि वो एक दिन के लिए मिसेस कोहली बनना चाहती हैं। यानि की वो सीधे अनुष्का से एक दिन के लिए उनके पति विराट कोहली को मांगने की ख्वाहिश कर बैठी थीं। 

69

जूलिया के इस ट्वीट पर अनुष्का-विराट ने तो कोई रिप्लाय नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर कपल के फैन्स जूलिया को तरह-तरह के जवाब दिए थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- डायरेक्ट बोल विराट कोहली चाहिए एक दिन के लिए...."। दूसरे यूजर ने लिखा- लोग मिसेस कोहली बनने को मरते हैं और इसे देखो।

79

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का-विराट का रिश्ता कुछ सालों से नहीं, बल्कि बचपन से है। दरअसल, अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे।

89

विराट उस वक्त वहां रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई थी और ये सब साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

99

बता दें कि विराट की बेटी के जन्म के बाद अब उनके नाम एक नया रिकॉर्ड बना है। उन्होंने एशिया में सबसे ज्यादा इंस्टा फॉलोवर्स बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली के अब इंस्टा पर 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ऐसा करने वाले विराट एशिया के सबसे पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

Recommended Stories