5 भाई-बहनों में अर्पिता सबसे छोटी हैं। सलीम खान के बच्चों में सबसे बड़े हैं सलमान खान, फिर अरबाज खान, सोहेल खान, अलवीरा खान और सबसे छोटी हैं अर्पिता। अर्पिता ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री ली है। वर्तमान में मुंबई में बतौर आर्किटेक्ट वो एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में काम कर रही हैं।