जेल में होने वाली संध्या आरती में शामिल हुए आर्यन, रिहाई के इंतजार में दिन काट रहे आर्यन को अब भगवान से आस

Published : Oct 22, 2021, 06:57 PM IST

मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी (Drugs Party Case) मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) को जेल में 15 दिन हो चुके हैं। आर्यन की जमानत अर्जी कई बार टल चुकी है। अब 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट में आर्यन की बेल पर सुनवाई होगी। वहीं, जेल में रहते-रहते अब आर्यन भी वहां के माहौल में ढलने लगे हैं। यहां तक कि आर्यन के डेली रुटीन में भी अब काफी चेंज देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाई के इंतजार में एक-एक दिन काट रहा शाहरुख का बेटा अब जेल में होने वाली संध्या आरती में भी शामिल हो रहा है। 

PREV
17
जेल में होने वाली संध्या आरती में शामिल हुए आर्यन, रिहाई के इंतजार में दिन काट रहे आर्यन को अब भगवान से आस

एक मीडिया हाउस ने जेल सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि आर्यन की बैरक में बने मंदिर में हर रोज शाम को 7 बजे आरती होती है। ऐसे में आर्यन अब आरती में शामिल होकर भगवान से अपनी रिहाई की प्रार्थना करते नजर आते हैं। बता दें कि शाहरुख खान गुरुवार को बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। उन्होंने करीब 15 मिनट तक कांच की दीवार के दूसरी ओर खड़े आर्यन से बात की। 
 

27

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन से मिलने के बाद शाहरुख जैसे ही वहां से निकले तो आर्यन विजिटर रूम में ही रो पड़े। इस दौरान वहां मौजूद एक सिपाही ने उनके आंसू पोछे और धैर्य रखने के लिए कहा। इस दौरान वहां अन्य कैदियों से मिलने आए विजिटर्स ने भी आर्यन को सांत्वना दी। एक शख्स ने कहा- चिंता मत करो, दिवाली आप अपने घर ही मनाओगे। 
 

37

आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा। 

47

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस नितिन सांबरे से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी थी। सतीश मानशिंदे ने इस शुक्रवार या अगले सोमवार को बेल पर सुनवाई की गुजारिश की थी। हालांकि, जस्टिस सांबरे ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को तय की है।    

57

ड्रग्स केस में चंकी पांडे की बेटी अनन्या से भी NCB पूछताछ कर रही है। गुरुवार को जैसे ही अनन्या से पूछताछ शुरू हुई तो वो रो पड़ीं। इसके बाद उन्हें पानी दिया गया और दोबारा फिर पूछताछ शुरू हुई। हालांकि, एनसीबी के मुताबिक, उनके पास ऐसा कोई सबूत अभी तक नहीं है, जो ये कन्फर्म करे कि अनन्या ने आर्यन के लिए कभी कोई ड्रग अरेंज करवाई थी। 
 

67

बता दें कि आर्यन खान 8 अक्टूबर से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। जेल में आर्यन को कैदी नंबर 956 मिला है। वहीं, NCB की स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। आर्यन, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट समेत सभी 8 आरोपियों को अब 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। 

77

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई के क्रूज द कार्डेलिया से पकड़ा था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था अब तक ड्रग्स केस में 19 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।  

ये भी पढ़ें-

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories