बहरहाल, 'आश्रम' में अपने किरदार को लेकर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक अलग तरह का किरदार निभाकर बेहद खुश हैं। बॉबी ने कहा था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इस तरह का किरदार भी करेंगे। लेकिन, उन्हें इस बात की खुशी है कि कम्फर्ट जोन के बाहर उन्हें इस तरह का किरदार निभाने का मौका मिला।