बीच सड़क कुल्फी खाती दिखीं Sara Ali Khan, श्रीदेवी की बेटी Jahnvi Kapoor को नहीं दी तो देखने लायक था चेहरा

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों दिल्ली में हैं। सारा अपनी अपकमिंग मूवी 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंची हैं। इस दौरान सारा के साथ उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और बेस्ट फ्रेंड जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी हैं। ऐसे में उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह और दोस्त जाह्नवी कपूर हैं। सारा अली खान दिल्ली में एक बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि एक आम आदमी की तरह लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। कभी वो दिल्ली की सड़कों पर देसी कुल्फी खाती दिखीं तो कभी ऑटो की सवारी करती नजर आईं। कुल्फी देख ऐसा था जाह्नवी का रिएक्शन..

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2021 8:56 AM IST / Updated: Dec 05 2021, 02:27 PM IST
18
बीच सड़क कुल्फी खाती दिखीं Sara Ali Khan, श्रीदेवी की बेटी Jahnvi Kapoor को नहीं दी तो देखने लायक था चेहरा

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दिल्ली वेकेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक फोटो में वो इंडिया गेट के पास देसी कुल्फी खाती नजर आ रही हैं। इस दौरान सारा के साथ उनकी दोस्त जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) भी मौजूद थी। सारा इस फोटो में जाह्नवी को चिढ़ाते हुए कुल्फी खा रही हैं। वहीं जाह्नवी का चेहरा देखने लायक है। 

28

सारा (Sara Ali Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दिल्ली की सड़कों पर ऑटो रिक्शा में घूमती नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा ऑटो रिक्शा से बाहर हाथ निकालते हुए बताती हैं कि वो दिल्ली में जमकर आम आदमी की तरह जिंदगी जीते हुए कितनी खुश हैं। 

38

कुल्फी खाने के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने दिल्ली के पंडारा रोड में अलग-अलग पकवानों का लुत्फ उठाया। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर अपने दोस्तों के साथ खींची गईं फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सारा ने लिखा- मेरी चकाचक फैमिली। क्योंकि खाना ही बेस्ट सेलिब्रेशन होता है। 

48

शनिवार को सारा अली खान मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचीं। इस दौरान सारा अली खान पिंक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। सारा और उनकी मम्मी ने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। दोनों ने गुरुद्वारे के सामने सरोवर के पास फोटो खिंचवाई। 

58

बता दें कि इससे पहले सारा अली खान अपनी दोस्त जाह्नवी कपूर के साथ केदारनाथ धाम पहुचीं थीं। सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर 1 नवंबर को केदारनाथ धाम की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें वे बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ उत्तराखंड के केदारनाथ धाम और दूसरे मंदिरों में घूमती नजर आई थीं। 

68

सारा की फोटोज देख मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक शख्स ने कहा- तुम मुस्लिम हो? लानत है तुम पर। शर्म करो और अल्लाह से डरो। वहीं एक और शख्स ने कहा- अल्लाह तुम्हे हिदायत अता करे। काफिरा नाम की मुस्लिम, नाम बदल ले।

78

एक और शख्स ने सारा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- जिसके सदके में तुम दुनिया में आई हो, उसी के दीन के साथ खेल रही हो। वहीं एक ने लिखा- तुम्हीं लोगों की वजह से दुनिया में काफिरियत बढ़ती जा रही है। तुम्हे तो मर जाना चाहिए, मुस्लिम के नाम पर कलंक हो। 

88

कुछ दिनों पहले सारा अली खान राजस्थान टूर पर गई थीं। सारा ने यहां नीमच माता मंदिर, एकलिंगजी के दर्शन किए थे। इसके साथ ही सारा बोहरा गणेश जी, जगदीश मंदिर और महादेव मंदिर के दर्शन भी किए थे। सारा ने दर्शन के बाद मंदिर के सामने यहां भी फोटो खिंचाई थी। 

ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

अनबन की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग यहां एन्जॉय कर रहीं Malaika Arora, सामने आईं New Photos

जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया

इवेंट में सबके सामने सरक गई Shilpa Shetty की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos