साउथ फिल्म में भी आयशा ने किया काम :
आयशा जुल्का ने तेलुगु फिल्म 'नेति सिद्धार्थ' और जय में भी काम किया है। इसके अलावा वो कन्नड़ मूवी जैकपॉट में भी नजर आ चुकी हैं। बॉलीवुड की बात करें तो उन्होंने हाय मेरी जान, माशूक, कोहरा, मेहरबान, संग्राम, दिल की बाजी, ब्रह्मा, मुकद्दर, विश्वविधाता, दंडनायक, बारूद, फूल और आग, कोहराम, रन, सोचा ना था, उमराव जान और जननी में काम किया है।