कौन हैं ईशा रिखी, जिन्हें एक बेटी के बाप बादशाह सालभर से कर रहे हैं डेट!

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) इन दिनों पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी (Isha Rikhi) को डेट कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा है। एक रिपोर्ट में बादशाह के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है, "लगभग एक साल से बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस को डेट रहे हैं। दोनों की मुलाक़ात एक पार्टी में किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और तुरंत ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। चूंकि दोनों ही फिल्मों और संगीत से जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्होंने एक साथ काम किया। बादशाह और रिखी अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना चाहते थे।  वे अपने परिवार वालों को पहले ही एक-दूसरे के बारे में बता चुके हैं और सभी इससे खुश हैं।" नीचे की स्लाइड्स में जानिए ईशा रिखी के बारे में पूरी जानकारी और साथ ही बादशाह की पहली पत्नी और बेटी के बारे में भी...

Gagan Gurjar | Published : Oct 12, 2022 8:09 AM IST / Updated: Oct 12 2022, 01:43 PM IST
16
कौन हैं ईशा रिखी, जिन्हें एक बेटी के बाप बादशाह सालभर से कर रहे हैं डेट!

चंडीगढ़ की रहने वाली ईशा रिखी पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पंजाबी सिनेमा की 'जट्ट बॉयज पूत जट्टन दे', 'हैप्पी गो लकी' और 'मेरे यार कमीने' जैसी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है।

26

ईशा रिखी बॉलीवुड की फिल्म 'नवाबजादे' में भी नजर आ चुकी हैं, जो 2018 में रिलीज हुई थी। ईशा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 9.27 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

36

कुछ महीने पहले ईशा रिखी ने अपनी एक पोस्ट में बादशाह के साथ अपने रिश्ते को लेकर संकेत भी दिया था। उन्होंने पारंपरिक लिबास में एक तस्वीर साझा करते हुए इसे कैप्शन दिया था, "चेहरा है चमकीला।" यह बादशाह के पॉपुलर सॉन्ग 'चमकीला चेहरा' की लाइन है, जिसमें उन्होंने सोनिया राठी को एक्ट्रेस के तौर पर लिया था। बादशाह ईशा को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

46

फिल्मों में आने से पहले ईशा ने बतौर मॉडल मदर डेरी आइस क्रीम, मैडम, वस्त्र मंदिर, मीना बाजार, आरएमकेवी साड़ी जैसे प्रोडक्ट्स के लिए काम कर चुकी हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कल्याण ज्वैलर्स के लिए भी विज्ञापन किया है।

56

बात बादशाह की करें तो वे एक बेटी के पिता हैं। 2015 में उनकी शादी जैसमीन से हुई थी, जिन्होंने जनवरी 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था।  बादशाह ने खुद इस बात की जानकारी साझा की थी। लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। 

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos