Bappi lahiri के पास था सोने का 'खजाना', बप्पी दा की मौत के बाद किसके नाम हुआ बेशकीमती जूलरी

Published : Feb 16, 2022, 10:16 PM IST

मुंबई. बप्पी लाहिड़ी (Bappi lahiri) की पहचान उनके म्यूजिक के साथ-साथ एक और चीज को लेकर थी। वो चीज थी सोना। जी हां, बप्पी दा की जब भी तस्वीर सामने आती है तो उसमें वो सोने से लदे हुए नजर आते हैं। 'डिस्को किंग' इस दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन उनके पीछे उनका बेसकीमती जूलरी रह गई। हर कोई जानना चाहता है कि आखिरी बप्पी दा ने इतना सोना, हीरा और चांदी किसके नाम करके गए हैं। तो चलिए जानते हैं किसे मिलेगा बप्पी लहिड़ी का सोने का खजाना...  

PREV
18
Bappi lahiri के पास था सोने का 'खजाना',  बप्पी दा की मौत के बाद किसके नाम हुआ बेशकीमती जूलरी

बप्पी लाहिड़ी इकलौते ऐसे सिंगर थे जो ढेर सारा सोना पहनते थे। जब भी वो कॉन्सर्ट करते या फिर गाना रिकॉर्ड करते थे तो गले से लेकर दोनों हाथों में ढेर सारा सोना पहनते थे। वो गोल्ड से अपना लक भी जोड़ते थे।

28

बप्पी लाहिड़ी अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेस्ली से काफी प्रभावित थे। प्रेस्ली कॉन्सर्ट के दौरान चेन पहनते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि  मैं जब एल्विस को देखता था तो सोचता था कि मैं जब मशहूर जाउंगा तो अपनी भी एल्विस के जैसी छवि बनाऊंगा। 

38

बप्पी दा अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके पास ढेरों सोने और चांदी के गहने थे जो अब किसके पास रहेगा ये सवाल है। इंडिया टुडे ने बप्पी लाहिड़ी के करीबी सूत्र के हवाले बताया कि बप्पी दा अपने सोने को काफी सुरक्षित रखते थे। वे इन्हें एक प्रोटेक्टिव केस में रखा करते थे। इसकी सफाई भी वो खुद ही किया करते थे।

48

सोना उनके लिए आध्यात्म से भी जुड़ा था। उन्हें नहीं पसंद था कि उनके गहनों को कोई और टच करें। उन्हें इस बात की खुशी होती थी कि उन्होंने सोने से अपने लिए एक सिग्नेचर लुक तैयार किया है।

58

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बप्पी दा ने सोने की रखवाली के लिए स्पेशल असिस्टेंट और हेल्पर रखा हुआ था। वे सभी गहनों की लिस्टिंग कर रखी थी। यह भी कहा जाता है कि उन्हें रॉयल्टी से जो पैसे मिलते थे उससे सोना खरीदते थे।

68

बप्पी लाहिड़ी के पास एक किलो के करीब सोना था। 2014 में बप्‍पी लाहिड़ी ने चुनाव लड़ा था। उस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ही दी थी। उस वक्त बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी था। सात साल में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर के सोने में इजाफा तो हुआ ही होगा। 

78

बप्पी लाहिड़ी के पास कई सोने की चेन, पेंडेंट, ब्रेसलेट, अंगूठी, भगवान गणेश की मूर्ति, हीरा जड़ा हुआ ब्रेसलेट्स, गोल्ड फ्रेम्स, गोल्ड कफलिंक्स और गोल्ड का टीशेट है। जिसे लॉक्ड क्लोसेट और कबर्ड्स में रखा गया है। इन सबको अब संभाल कर रखा जाएगा।

88

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बप्पी दा के बेटा बप्पा और बेटी रीमा ने अपने पापा के सोने को संरक्षित रखने का फैसला किए हैं। वो पिता की लेगसी को संभालकर रखेंगे। बता दें कि बप्पी लाहिड़ी को चश्मा का भी शौक था। उनके पास सनग्लास के हजारों कलेक्शन हैं। जो अब उनके बच्चों के पास रहनेवाला है।

और पढ़ें:

RAJINIKANTH फिल्म 'थलाइवार 169' में इस हसीना के साथ करेंगे रोमांस! बड़े पर्दे पर ये जोड़ी पहले भी मचा चुकी है

मां के आंचल से लेकर लता दी की गोद तक ऐसे दिखते थे Bappi Lahiri, देखें अनदेखी तस्वीरें

Berlin में Alia Bhatt ने बिखेरा हुस्न का जलवा, ऑफ-शोल्डर व्हाइट गाउन के साथ बालों में गुलाब लगा लूट लिया दिल

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories