Published : Dec 13, 2021, 08:21 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 08:25 PM IST
मुंबई. कोरोना महामारी (Corona pandemic) ने की मार पूरी दुनिया पर पड़ी। करोड़ों लोगों की जिंदगी इस किलर वायरस ने ले ली। भारत में भी कोरोना ने तबाही मचाया। क्या आम और क्या खास सब इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) और उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (amrita arora) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इन लोगों ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आ चुके हैं। कुछ सेलेब्स की तो इस वायरस ने जिंदगी छिन ली। आइए नीचे देखते हैं इस किलर वायरस की चपेट में कौन-कौन से सेलेब्स आए...
करीना कपूर खान और उनकी खास दोस्त अमृता अरोड़ा कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। इस बात की जानकारी बीएमसी ने दी थी और अब करीना कपूर खान ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने खुद के संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने के लिए कहा है। इसके साथ ही खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। वो फिलहाल ठीक महसूस कर रही हैं।
212
हाल ही में कमल हासन भी कोरोना से पीड़ित हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कोरोना से ग्रसित होने के बाद एक्टर ने लोगों से एक अपील की है। उन्होंने कहा कि पैनडेमिक अभी खत्म नहीं हुआ है। मैं आग्रह करता हूं कि आप सभी सुरक्षित रहें।
312
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan), अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे। इन सबने मिलकर कोरोना को मात दिया। पूरे देश में इनके ठीक होने के लिए दुआएं मांगी गई थी।
412
अप्रैल के महीने में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) को कोरोना हो गया था। तीनों ने कोरोना को मात देकर नॉर्मल लाइफ में वापसी की।
512
कोरोना काल में सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए। उन्होंने दिल खोलकर लोगों की मदद की। इस दौरान वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। इलाज के बाद वो कोरोना निगेटिव हुए और फिर लोगों की मदद में जुट गए।
612
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन- कृति सेनन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इलाज के बाद दोनों ठीक हो गए।
712
फेमस एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। तारा हाल ही में 'तड़प' मूवी में जलवे बिखेरती नजर आईं।
812
सिनेमा की दुनिया में 'नदीम-श्रवण' की जोड़ी ने 90 के दशक में राज किया। इस जोड़ी के श्रवण राठौर (Shravan Rathod) की 23 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वो कुंभ स्नान करके लौटे थे। इसके बाद उन्हें कोरोना हुआ और वो चल बसे।
912
मराठी फिल्मों में किशोर नंदलास्कर (Kishore Nandlaskar) बड़ा नाम थे। बॉलिवुड में भी 'सिम्बा' से लेकर 'वास्तव' और 'जिस देश में गंगा रहता है' जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरत अदाकारी से लोगों का दिल जीता था। 20 अप्रैल कोरोना की वजह से इनकी मौत हो गई।
1012
कोरोना संक्रमण के कारण 1 मई को मशहूर फिल्म और टीवी ऐक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) की मौत हो गई। उन्होंने 'पेज 3' से लेकर '2 स्टेस्ट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी फिल्मों में पॉप्युलर किरदार निभाया।
1112
सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे', वरुण धवन की 'ब्रदीनाथ की दुल्हनिया' जैसी फिल्मों में काम करने वाली अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) भी कोरोना से जंग हार गईं। 4 मई को उनका कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वो महज 47 साल की थी।
1212
रिंकू सिंह निकुंभ (Rinku Singh Nikumbh) फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान खुराना की को-स्टार रह चुकी हैं। असम के एक अस्पताल में कोरोना के कारण रिंकू की भी मौत हो गई। वह महज 35 साल की थीं।