दरअसल, टास्क के दौरान प्रतीक ने जय भानुशाली के पास जाकर कहा कि शमिता शेट्टी को चोट लग गई है और इसलिए फिजिकल होने के बजाय उन्हें दिमाग से गेम खेलना चाहिए। इस पर जय भानुशाली, प्रतीक से भिड़ गए और गालियां देना शुरू कर दीं। इसी बीच जय ने प्रतीक की मां को गाली दे डाली। मां की गाली सुन प्रतीक इमोशनल होकर रो पड़े। जय को कुछ कहने के बजाय प्रतीक ने खुद को ही थप्पड़ मारना शुरू कर दिया था।