बिग बॉस को लेकर बोला कंगना रनोट का Ex ब्वॉयफ्रेंड- 'टीवी पर नंगा होने नहीं जाना'

मुंबई. सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 14वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में इसके मेकर्स कई स्टार्स को अप्रोच कर रहे हैं। इस फेहरिस्त में कंगना रनोट के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन भी हैं। उन्हें लेकर हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि उन्हें बिग बॉस के मेकर्स द्वारा अप्रोच किया गया था और वो बी इस सीजन में नजर आ सकते हैं। ऐसे में अब उन्होंने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट के साथ बातचीत की और कहा कि 'वो टीवी पर नंगा होने नहीं जाएंगे।'
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 4:20 PM
15
बिग बॉस को लेकर बोला कंगना रनोट का Ex ब्वॉयफ्रेंड- 'टीवी पर नंगा होने नहीं जाना'

अध्ययन सुमन कहते हैं कि 'Bigg Boss उन्हें पिछले 5 साल से ऑफर हो रहा है और उन्होंने सम्मान के साथ 'बिग बॉस' की टीम को हर साल इनकार किया है। उन्होंने उन्हें बहुत ही रिस्पेक्टफुली यह बात बिग बॉस की टीम को समझाई कि वो इसे नहीं करना चाहते हैं। वो एक एक्टर हैं। उन्होंने माना कि उनके पास अभी काम नहीं है, लेकिन एक्टिंग के काम के लिए काम देने में सक्षम लोगों का दरवाजा खटखटाते रहेंगे।'
 

25

अध्ययन कहते हैं कि 'लोगों को लग रहा है कि उनके पास काम नहीं है इसलिए बिग बॉस के मेकर्स उन्हें शो ऑफर कर रहे हैं। लोगों को ये भी लग रहा होगा कि अध्ययन के पास काम नहीं है तो वो बिग बॉस में काम कर लेंगे। उनकी वेब सीरीज 'आश्रम' देखकर आज 'बिग बॉस' की टीम भी उनकी बात समझ गई होगी कि वक्त बदलते समय नहीं लगता है। वो उनसे यही तो कह रहे थे कि उनके निर्णय की भी आप रिस्पेक्ट करें, उन्होंने ये भी साफ कि वो ये काम नहीं करना चाहते तो इसका मतलब नहीं है कि अध्ययन बिग बॉस को खराब बता रहे हैं।'
 

35

'सलमान खान जैसे इतने बड़े स्टार बिग बॉस को होस्ट करते हैं, इतने सारे एक्टर्स 'बिग बॉस' से बाहर निकलने के बाद पॉपुलर हुए हैं, यह उनका सपना है, वो इसे अपना सपना नहीं मानते हैं। वह लोग अपना करियर पाथ बनाना चाहते हैं, इसे वो अपना पाथ नहीं मानते हैं। उन्हें अपनी पहचान एक एक्टर के तौर पर बनाना है।'

45

अध्ययन आगे कहते हैं कि 'वो अपनी पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर नहीं कर सकते हैं।' उनका ये भी कहना है कि ' वो क्यों किसी के सामने जाकर खुद नंगा हो जाएं। यह सब चीजें उन्हें बहुत ही बदतमीजी वाली और खराब लगती है। उनका मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए, पर्सनल बातें पर्सनल होती हैं, यह सब TRP गेम है अब चैनल और प्रोग्राम को टीआरपी मिल रही होती है और आप इमोशनली नंगे हो रहे होते हैं। लोग आपस में एक दूसरे को कहते हैं तुम फ्लॉप हो, तुम 2 कौड़ी के हो, यह क्या इज्जत हुई, यह क्या तरीका हुआ किसी से बात करने का। यही सब वजहें हैं, जो उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जानें से रोकती हैं।'

55

आखिर में अध्ययन कहते हैं कि 'वो ऐसा नहीं मानते हैं कि जब किसी एक्टर का सब कुछ खत्म हो रहा हो तो बिग बॉस से उसको सहारा मिल जाता है। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला को फैंस का कितना प्यार मिल रहा है। 'बिग बॉस' में जाने को लेकर सबका अपना-अपना विचार है। उन्हें लगता है वो कभी भी नेशनल टेलीविजन पर जाकर किसी को गालियां नहीं दे सकते, किसी से झगड़ा नहीं कर सकते, किसी के साथ तू-तू, मैं-मैं नहीं कर सकते हैं।'
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos