अध्ययन आगे कहते हैं कि 'वो अपनी पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर नहीं कर सकते हैं।' उनका ये भी कहना है कि ' वो क्यों किसी के सामने जाकर खुद नंगा हो जाएं। यह सब चीजें उन्हें बहुत ही बदतमीजी वाली और खराब लगती है। उनका मानना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए, पर्सनल बातें पर्सनल होती हैं, यह सब TRP गेम है अब चैनल और प्रोग्राम को टीआरपी मिल रही होती है और आप इमोशनली नंगे हो रहे होते हैं। लोग आपस में एक दूसरे को कहते हैं तुम फ्लॉप हो, तुम 2 कौड़ी के हो, यह क्या इज्जत हुई, यह क्या तरीका हुआ किसी से बात करने का। यही सब वजहें हैं, जो उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जानें से रोकती हैं।'