दरअसल, इंस्टाग्राम पर sidharth__am22 नाम से बने एक फैन पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अक्षरा बोलती हुई नजर आ रही है, कि 'जिन लोगों को ऑडियंस बनाकर सवाल पुछवाए गए, वो कुछ लोग, टीम के ही लोग हैं। वो कोई ऑडियंस नहीं थी। उन लोगों के चेहरे, मेरे जाने-पहचाने लोग थे, तो मैं एकदम से ब्लैंक हो गई। मैंने बोला ये क्या हो रहा है। अचानक से जब आप पर कोई चढ़ने लगे, तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया नहीं, फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है और बहुत सारी बातें, मेरे करण जी के बीच हुई, शमिता जी के और मेरे बीच हुई.....'