Bigg Boss OTT: क्या साजिश के तहत घर से बेघर हुई है Akshara Singh ?

Published : Sep 07, 2021, 12:07 PM IST

मुंबई : बिग बॉस (Bigg Boss OTT) में संडे के वार में शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिला और भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) घर से बाहर हो गईं। घर से बाहर होने के बाद अक्षरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके एलिमिनेशन को लेकर हजारों सवाल खड़े कर रहा है। इस वीडियो में अक्षरा बिग बॉस मेकर्स पर ही आरोप लगा लगा रही है। आइए आपको बताते हैं, क्या है ये वायरल वीडियो और अक्षरा सिंह का आरोप....         View this post on Instagram                       A post shared by DivyArmaan | Sid BBOTT (@sidharth__am22)

PREV
17
Bigg Boss OTT: क्या साजिश के तहत घर से बेघर हुई है Akshara Singh ?

बिग बॉस ओटीटी में इस हफ्ते मिलिंद गाबा (Milind Gaba) और अक्षरा सिंह एलिमिनेट हो गए। इस एपिसोड के दौरान होस्ट करण जौहर ने नेहा भसीन की बॉडी शेमिंग करने के लिए अक्षरा को फटकार भी लगााई और उन्हें नेहा से तुरंत माफी मांगने के लिए भी कहा। दर्शकों ने भी अक्षरा से बैक-टू-बैक 3 सावल पूछे थे और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। 

27

घर से बाहर होने के बाद अक्षरा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद पूछे गए सवाल को लेकर कह रही है, कि जिन लोगों  ने ऑडियंस बनकर सवाल पूछे, वो 'बिग बॉस ओटीटी' की टीम के ही लोग थे।

37

दरअसल, इंस्टाग्राम पर sidharth__am22 नाम से बने एक फैन पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें अक्षरा बोलती हुई नजर आ रही है, कि 'जिन लोगों को ऑडियंस बनाकर सवाल पुछवाए गए, वो कुछ लोग, टीम के ही लोग हैं। वो कोई ऑडियंस नहीं थी। उन लोगों के चेहरे, मेरे जाने-पहचाने लोग थे, तो मैं एकदम से ब्लैंक हो गई। मैंने बोला ये क्या हो रहा है। अचानक से जब आप पर कोई चढ़ने लगे, तो लगता है कि मैंने तो कुछ किया नहीं, फिर भी ऐसा क्यों हो रहा है और बहुत सारी बातें, मेरे करण जी के बीच हुई, शमिता जी के और मेरे बीच हुई.....'

47

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है, कोई इसे बिग बॉस की सच्चाई बता रहा है, तो कोई इसे झूठ बोल रहा है। एक फैन ने लिखा कि 'वह सच कह रही है और अब भी जो लोग पागलों की तरह वोट कर रहे हैं दोस्तों किसी को भी वोट कर लो जीतेगा वही जो बीबी मेकर चाहते है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'वाकई.. राकेश ने लाइव में कहा, वह आंटी जिन्होंने उनसे सवाल पूछा, वो उसे जानता है.. फिर वॉल्यूम म्यूट हो गया...'

57

अब इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये तो अक्षरा सिंह और बिग बॉस की टीम ही जानें। लेकिन शो से एक साथ मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह के एलिमिनेशन की खबर सुन हर कोई शॉक्ड है और फैंस उनको वापस शो में लेने की मांग भी कर रहे हैं। 

67

एलिमिनेशन के बाद अक्षरा ने मंगलवार को अपनी कुछ फोटोज भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा कि 'यह एक शुरुआत है अंत नहीं...' इसपर उनके फैन्स कमेंट कर रहे हैं- 'जियो हो हमारे बिहारी शेरनी।' 

77

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत 8 अगस्‍त 2021 से हुई थी। यह शो 6 हफ्तों का है। अब शो में बस 2 हफ्तों का खेल बचा है और इसमें शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, नेहा भसीन, प्रतीक, मुस्कान और निशांत बचे है। 

Recommended Stories