शादी की सालगिरह से 2 दिन पहले ही बिपाशा ने 'मंकी' के लिए बनाए लड्डू, शुरू की सेलिब्रेशन की तैयारी

मुंबई. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को चार साल होने वाला है। इस मौके पर सेलिब्रेशन की तैयारियां एक्ट्रेस ने घर में ही शुरू कर दी है। उन्होंने बिपाशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं। इसमें वो करण के लिए बेसन के लड्डू बनाते नजर आ रही हैं। लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपनी सालगिरह घर में ही सेलिब्रेट करनी पड़ेगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 9:45 AM
18
शादी की सालगिरह से 2 दिन पहले ही बिपाशा ने 'मंकी' के लिए बनाए लड्डू, शुरू की सेलिब्रेशन की तैयारी

बिपाशा बसु ने एनीवर्सरी के खास दिन के सेलिब्रेशन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। वो अपना पसंदीदा बेसन के लड्डू बना रही हैं और सबसे खास बात तो ये है कि उनके पति करण को भी बेसन के लड्डू बहुत पसंद है।

28

बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेसन के लड्डू बनाती नजर आ रही हैं। वे वीडियो में बताती नजर आ रही हैं कि उन्हें ये रेसिपी मलाइका ने दी है।

38

करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में बिपाशा बता रही हैं कि बेसन के लड्डू कैसे बनते हैं। इस दौरान वीडियो के अंत में जब लड्डू बनकर तैयार हो जाते हैं तो करण सिंह ग्रोवर भी इन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो जाते हैं।

48

करण वीडियो में बिपाशा से कह रहे हैं कि ये तो इतने सारे लड्डू हैं कि पूरा गांव खा ले। इसका जवाब देते हुए बिपाशा कहती हैं कि ये पूरे गांव के लिए नहीं है बल्कि पूरे महीने के लिए है।

58

इस दौरान करण सिंह ग्रोवर उनसे ये भी पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि लड्डू किसके लिए है, जवाब में बिपाशा कहती हैं कि ये लड्डू 'मंकी' के लिए है। दरअसल, बिपाशा प्यार से अपने पति को मंकी कहती हैं।
 

68

यहां तक कि बिपाशा ने अपनी एनीवर्सरी को मंकीवर्सरी कह डाला है। उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'चौथी मंकीवर्सरी पर मंकी के लिए उनका फेवरेट बेसन के लड्डू बना रही हूं।'
 

78

बता दें, ये जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में शुमार है। दोनों ने 30 अप्रैल, 2016 को शादी की थी। इनकी शादी को 4 साल होने में महज दो दिन ही बचे हैं। 

88

गौरतलब है कि बिपाशा से पहले करण ने  जेनिफर विंगेट (2012–2014) और श्रद्धा निगम (2008–2009) से की थी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos