आखिर बचपन में 85 साल के धर्मेंद्र के बेटे को क्यों कहा जाता था 'बहन जी'? जान लें वजह

मुंबई. 85 साल के धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल 27 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। 1995 में बड़े पर्दे पर बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी को वो सफलता कभी नहीं मिली, जिसकी वो चाह रखते थे। हालांकि, सही मायने में उन्हें अब 'आश्रम' वेबसीरीज से पहचान मिल चुकी है। इसमें उन्होंने भले ही नेगेटिव रोल प्ले किया लेकिन, उन्हें इससे दुनियाभर में जबरदस्त सफलता मिली। जहां धर्मेंद्र की दमदार आवाज, एक्टिंग और रोमांस के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनके दोनों बच्चे सनी और बॉबी देओल बहुत ही सीधे-साधे थे। उनके जन्मदिन के मौके आइए जानते हैं उनके बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2021 10:42 AM IST
17
आखिर बचपन में 85 साल के धर्मेंद्र के बेटे को क्यों कहा जाता था 'बहन जी'? जान लें वजह

बॉबी देओल ने फिल्में जरूर की, लेकिन सनी देओल और धर्मेंद्र वाला जादू मिसिंग रहा। इसकी एक वजह ये रही कि सनी और धर्मेंद्र की तरह बॉबी की बुलंद आवाज नही हैं।

27

अगर सनी चिल्लाकर किसी को भी डरा सकते हैं, तो वहीं धर्मेंद्र की आवाज में वो भारीपन है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है, लेकिन इस पहलू पर बॉबी हमेशा गच्चा खाते हैं। 

37

वहीं, बचपन में बॉबी देओल अपनी पतली आवाज की वजह से परेशान रहते थे। कई लोग उन्हें 'बहन जी' कहकर चिढ़ाते थे। खुद बॉबी ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया है। 

47

बॉबी ने कहा था कि 'जब वो छोटा था, तब उनकी काफी पतली थी। जब भी वो फोन उठाते थे तो लोगों को लगता था कि कोई लड़की बात कर रही हैं।' वो कहते थे कि 'बहन जी घर पर धर्मेंद्र हैं। शुरुआत में वो गुस्सा हो जाते थे।'

57

वैसे, जिस वजह से बॉबी का मजाक बनाया जाता, उसी को अपना हथियार बना एक्टर ने कई बार मस्ती की है। खुद बॉबी ने बताया था कि बचपन में वो किसी को भी फोन मिला ऐसे मजाक किया करते थे।

67

इस बारे में बॉबी ने कहा था कि 'होटल में तो आप किसी को भी फोन मिला सकते हो तो वो भी कई बार किसी को भी फोन मिला लड़की की आवाज में बात करता था। किसी का आता था फोन, उस समय भी वो ये नाटक जारी रखता था।'

77

वैसे, जिस पतली आवाज की वजह से बचपन में एक्टर को चिढ़ाया गया, वहीं, करियर के दौरान भी ताने सुनने पड़े, बीते कुछ सालों में काफी कुछ बदल गया है। बॉबी को 'रेस 3' जैसी फिल्मों में काम मिल रहा है, वहीं, 'आश्रम' और 'क्लास ऑफ 83' जैसे बढ़िया प्रोजेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos