वैसे, जिस पतली आवाज की वजह से बचपन में एक्टर को चिढ़ाया गया, वहीं, करियर के दौरान भी ताने सुनने पड़े, बीते कुछ सालों में काफी कुछ बदल गया है। बॉबी को 'रेस 3' जैसी फिल्मों में काम मिल रहा है, वहीं, 'आश्रम' और 'क्लास ऑफ 83' जैसे बढ़िया प्रोजेक्ट्स भी देखने को मिल रहे हैं।