पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम है बॉबी देओल का बड़ा बेटा, इस वजह से रहता है लाइमलाइट से दूर

मुंबई। बॉबी देओल (Bobby Deol) के बड़े बेटे आर्यमन 20 साल के हो गए हैं। 16 जून, 2001 को मुंबई में पैदा हुए आर्यमान के बर्थडे पर उनके पापा बॉबी देओल ने बेटे के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। एक फोटो में आर्यमान अपने पापा बॉबी के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। आर्यमान को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बर्थडे विश किया है। अक्षय कुमार की पत्नी ट्व‍िंकल खन्ना ने बॉबी के बेटे को 'Stunner' कहा तो वहीं सच‍िन तेंडुलकर ने 'सुपरस्टार' बताया है। कई लोगों ने आर्यमन को हैंडसम बेटा कहकर कॉम्प्लीमेंट दिया है। वैसे, लुक के मामले में आर्यमान पापा बॉबी देओल से कहीं ज्यादा हैंडसम दिखते हैं। इस वजह से अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं बॉबी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2021 7:36 AM IST
19
पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम है बॉबी देओल का बड़ा बेटा, इस वजह से रहता है लाइमलाइट से दूर

बॉबी देओल अक्सर बेटे के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं। हालांकि बॉबी देओल के बच्चे पार्टीज और इवेंट में कम ही नजर आते हैं। 2018 में बैंकॉक में हुए आईफा अवॉर्ड्स में आर्यमान ने पापा बॉबी देओल के साथ अपीयरेंस दी थी। बॉबी देओल के छोटे बेटे का नाम धरम है।  
 

29

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, "प्राइवेसी बेहद जरूरी होती है और आजकल पैपराजी कल्चर की वजह से ये लगभग खत्म हो गया है। 

39

बॉबी देओल के मुताबिक, मेरे बेटे फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं। मुझे पता भी नहीं है कि वे बॉलीवुड में आना भी चाहते हैं या नहीं। हालांकि, अगर वे इस फील्ड में आए तो मीडिया लाइमलाइट का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

49

कुछ दिनों पहले बॉबी ने बेटे आर्यमान के साथ एक फोटो शेयर की थी। फोटो देख बॉबी के फैन्स ने उनके बेटे की दिल खोलकर तारीफ की थी। एक शख्स ने लिखा था- आर्यमान आप डैशिंग लगते हो, आनेवाले समय के सुपरस्टार हो। वहीं एक और शख्स ने आर्यमान को बॉलीवुड का टॉम क्रूज बताया था।

59

बता दें कि बॉबी देओल ने बिजनेसमैन की बेटी तान्या आहूजा से 30 मई 1996 को शादी की थी। दोनों के दो बेटे आर्यमान (बड़े) और धरम (छोटे) हैं। बॉबी की पत्नी तान्या का 'द गुड अर्थ' के नाम से खुद का फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस है। कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनेसमैन उनके क्लाइंट हैं।

69

तान्या देओल भी ग्लैमर की दुनिया से हमेशा दूर ही रही हैं। वे बॉलीवुड की पार्टीज में भी कम ही नजर आती हैं। लेकिन संजय कपूर की पत्नी महीप और सोहेल खान की पत्नी सीमा उनकी काफी अच्छी दोस्त हैं।

79

तान्या ने 2005 में आई फिल्म 'जुर्म' और 2007 में आई 'नन्हे जैसलमेर' के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था। इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना के 'व्हाइट विंडो' स्टोर में तान्या के डिजाइन किए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं।

89

आर्यमान के नाना देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वो सेंचुरियन बैंक के प्रमोटर भी थे। अगस्त, 2010 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था।

99

आर्यमान अपने दादा धर्मेन्द्र की तरह ही हैंडसम हैं। धर्मेन्द्र भी जवानी के दिनों में पोते की तरह ही दिखते थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos