पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर छोटे बेटे बॉबी देओल ने शेयर की बचपन की फोटो तो बेटी ईशा ने कही ये बात

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र (dharmendra) आज अपना 85वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर, साल 1935 को पंजाब के नसराली में हुआ था। उन्होंने अपनी शानदार अभिनय और अपने अलग अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे, लेकिन उनके लिए बॉलीवुड का सफर इतना आसान नहीं था। अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों में रोल पाने उन्हें कई महीनों तक धक्के खाने पड़े थे। धर्मेंद्र के जन्मदिन पर बेटे बॉबी देओल (bobby deol) ने पापा के साथ बचपन की एक फोटो शेयर की है। इसमें नन्हे बॉबी  पापा की गोद में बैठे उनके गाल को चूमते नजर आ रहे हैं। बॉबी ने इस फोटो को शेयर करते हुए पिता के लिए लिखा- लव यू पापा...हैप्पी बर्थडे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 8:56 AM IST / Updated: Dec 11 2020, 10:08 AM IST

18
पापा धर्मेंद्र के बर्थडे पर छोटे बेटे बॉबी देओल ने शेयर की बचपन की फोटो तो बेटी ईशा ने कही ये बात

शायद कम ही लोग जानते होंगे कि बॉबी देओल 1977 में रिलीज हुई पापा धर्मेन्द्र की फिल्म (धरमवीर) में काम कर चुके हैं। इस फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बॉबी ने यंग धर्मेन्द्र का रोल निभाया था।

28

धर्मेंद्र को बेटी ईशा देओल ने भी बर्थडे विश किया है और लिखा- हमेशा आपका यह हाथ थामे रहूं। लव यू पापा। हैप्पी बर्थडे। आपको ढेर सारी खुशियों और सेहतमंद रहने की ढेर सारी दुआएं। 

38

धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। धर्मेंद्र का बचपन साहनेवाल में गुजरा। उनके पिता स्कूल हेडमास्टर थे। उन्होंने अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से 1960 में बॉलीवुड में डेब्यू किया।

48

धर्मेंद्र को 1970 के दशक के मध्य में दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में स्थान मिला था। धर्मेंद्र वर्ल्ड आयरन मैन अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। 

58

बता दें कि धर्मेंद्र की फैमिली में दो पत्नियां, 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। उनकी फैमिली के ज्यादातर मेंबर्स तो फिल्म इंडस्ट्री से सीधे जुड़े रहे, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और 3 बेटियां (विजेता, अजेता, अहाना) कभी फिल्मों में नहीं आईं। 

68

धर्मेंद्र बॉलीवुड के संभवत: ऐसे पहले स्टार हैं जिनकी दो अलग-अलग फैमिलीज हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह दोनों के ही करीब हैं। हालांकि, आज भी जब धर्मेंद्र की वाइफ का नाम आता है तो हमें हेमा मालिनी ही याद आती हैं। वैसे धर्मेंद्र, हेमा से शादी करने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। इस शादी से धर्मेंद्र के चार बच्चे हुए, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता और लल्ली (अजीता) हैं।
 

78

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक दर्जन से ज्यादा सुपरहिट फिल्में दी। इस जोड़ी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था। डायरेक्टर्स भी अपनी फिल्मों में ज्यादा से ज्यादा इस जोड़ी को ही कास्ट करना चाहते थे। 'तुम हंसी मैं जवां' इन दोनों की साथ में पहली मूवी थी, जो 1970 में आई थी। इसके बाद नया जमाना, शराफत, सीता और गीता, राजा रानी, पत्थर और पायल, जुगनू, प्रतिज्ञा, बारूद, चरस, ड्रीम गर्ल, शोले, द बर्निंग ट्रेन, नसीब, आस-पास, रजिया सुल्तान शामिल हैं।

88

धर्मेंद्र की फिल्म निर्माण कंपनी विजेता फिल्म की बेताब जब पूरी हुई, तब फिल्म की ट्रायल रखी गई क्योंकि ये बेटे सनी की पहली फिल्म थी। इसलिए इसका ट्रायल महत्वपूर्ण था। ट्रायल देख कर वो खुश नहीं थे उन्होंने वो शो खत्म होते ही सबके सामने फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल को कहा फिल्म का कुछ हिस्सा रीशूट होना चाहिए, पैसे की चिंता मत करो फिल्म पैसे से नहीं दिल से बनती है। डायरेक्टर राहुल रवैल ने इस बात को माना और 40 दिन की रीशूटिंग की। इसके बाद धर्मेंद्र को बेताब पसंद आई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos