'एक हिंदुस्तानी को मुस्लमान कर दिया', नागरिकता विधेयक बिल पर भड़का ये एक्टर

मुंबई. नागरिकता विधेयक बिल को लेकर देश के साथ-साथ बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बंटा हुआ है। बिल को लेकर कुछ लोग सहमति जता रहे हैं तो कुछ लोग इसके विपक्ष में बात कर रहे हैं। अभी तक बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने बिल को लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं। ऐसे में हाल ही में जावेद जाफरी और जीशान ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 4:01 PM
15
'एक हिंदुस्तानी को मुस्लमान कर दिया', नागरिकता विधेयक बिल पर भड़का ये एक्टर
दरअसल, जावेद जाफरी ने कौसर मुनीर की कुछ लाइनें शेयर किया है। वो लाइन कुछ इस तरह से थी, 'इस्लामी नाम, नमाजी बाप, खुदा का ताब, जो कर न सका...एक कागज के पुरजे ने वो काम कर दिया, एक आम हिंदुस्तानी को मुसलमान कर दिया।' जावेद इससे पहले भी नागरिकता विधेयक बिल को लेकर ट्वीट कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'क्या CAB ड्राइवर से यह अपेक्षा नहीं की जाती कि जहां पैसेंजर जाना चाहे वहां लेकर जाए न कि जहां वह ले जाना चाहता है?' इससे उन्होंने सीधे-सीधे नागरिकता विधेयक बिल पर तंज कसा था।
25
इसके साथ ही फिल्म 'रांझणा' में काम कर चुके एक्टर जशीन ने भी ट्वीट किया है और लिखा, '#jamia के दोस्तों, लड़ाई जारी रखना, जल्द मैं भी आऊंगा साथ जुड़ने।' जशीन ने ये ट्वीट जामिया के लिए किया है। दरअसल, दिल्ली मे स्थित जामिया में नागरिकता संशोधन कानून (CAB) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके लिए ही उन्होंने ट्वीट किया। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था और उसमें लिखा था, 'असम से वीडियोज नहीं आ ही नहीं पा रहे। जब दिल्ली में ये हाल है तो असम की तो क्या बात करें।'
35
इन सबसे पहले नागरिकता विधेयक पर गुस्सा निकालते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था, '(भारत में...) धर्म नागरिकता का आधार नहीं है। धर्म भेदभाव का आधार नहीं हो सकता और राज्य सरकार धर्म के आधार पर ये फैसला नहीं ले सकती है। नागरिकता विधेयक बिल में मुसलमानों को साफ तौर से बाहर रखा गया है। 'NRC/CAB प्रोजेक्ट से जिन्ना का पुनर्जन्म हुआ है, हैलो हिन्दू पाकिस्तान!'।
45
इसके साथ ही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर नागरिकता संशोधन विधेयक को मिले वोटों की तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'भगवान हमारी रक्षा करे।'
55
वहीं, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी नागरिकता विधेयक बिल पर गुस्सा निकाला था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये भारत का अंत है, हम जानते हैं और प्यार करते हैं। या फिर कम से कम हम में से कई जो करते हैं।' वहीं, एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'लोकतंत्र के लिए आज का सबसे निराश कर देने वाला दिन है।'
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos