दिवाली पर एक्ट्रेस ने कराया मां लक्ष्मी के रूप में फोटोशूट, देखें 5 PHOTOS

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री में दिवाली (Diwali) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना के कारण दो सालों तक लोग इस त्यौहार को सही से नहीं मना पा रहे थे। लेकिन अब जब मौका मिला है तो लोग किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते। कृति सेनन (Kriti Sanon), भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar), करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) जैसी एक्ट्रेसेस ने घर में पार्टी होस्ट कर अपने दोस्तों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं तो वहीं एक्ट्रेस एकता जैन ने अपने फैन्स को बधाई देने के लिए अलग ही रास्ता चुना है। एकता ने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वे माता लक्ष्मी के किरदार में दिखाई दे रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं उनके इस फोटोशूट की एक झलक....

Gagan Gurjar | Published : Oct 22, 2022 10:58 AM IST
15
दिवाली पर एक्ट्रेस ने कराया मां लक्ष्मी के रूप में फोटोशूट, देखें 5 PHOTOS

फोटोशूट कराने के बाद एकता जैन ने कहा, "आज मैंने मां लक्ष्मी जी का अवतार ग्रहण किया और सभी को आशीर्वाद भी दिया है।"

25

एकता ने आगे कहा, "मैं सभी लड़कियों को लक्ष्मी जी का अवतार मानती हूं और मानती हूं कि अगर आप किसी भी लड़की, महिला का सम्मान करते हैं, तो आप खुश रहते हैं और माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।"

35

बकौल एकता, " दो साल बाद इस साल दिवाली बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है, यह बड़े हर्ष और उल्लास का विषय है। आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।"

45

एकता जैन फिल्मों और टीवी सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'ताल', 'नायक : द रियल हीरो' और 'अनजाने' जैसी फिल्मों में काम किया है।एकता के टीवी सीरियल्स में 'फैमिली नंबर 1', 'शाका लाका बूम बूम', 'शगुन' और 'अपुन तो बस ऐसे ही' शामिल हैं।

55

2004 में एकता ने एक्टिंग इंडस्ट्री को अलविदा कहकर एक एयरलाइन कंपनी में केबिन क्रू के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। वे 10 साल तक एविएशन इंडस्ट्री में रहीं और फिर एक्टिंग इंडस्ट्री में वापस आ गईं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'काली बिल्ली','शतरंज' और 'त्राहिमाम' शामिल हैं।

और पढ़ें...

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल ने लात मारकर खोला मंदिर का दरवाजा? VIDEO वायरल हुआ तो दी यह सफाई

कौन है यह 12 साल की लड़की, जिसके साथ रोमांस' करने के बाद मीका सिंह की हो रही जमकर किरकिरी?

मर कर भी एक दुनिया रोशन कर गईं 'ससुराल सिमर का' की एक्ट्रेस, परिवार ने पूरी की उनकी अंतिम इच्छा

Bigg Boss 16: बीमार पड़े सलमान खान, उनकी जगह करन जौहर करेंगे शो को होस्ट

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos