अनन्या पांडे की दादी के अंतिम संस्कार में पति के साथ पहुंची नीलम, सलमान के भतीजे समेत ये सेलेब्स आए नजर

Published : Jul 10, 2021, 05:38 PM ISTUpdated : Jul 10, 2021, 05:55 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां और अनन्या पांडे की दादी स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का शनिवार को निधन हो गया। हालांकि, उनके निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। बता दें कि स्नेहलता जाने-माने सर्जन शरद पांडे की पत्नी थीं और खुद भी फिजिशियन थीं। उनके दो बेटे हैं चंकी पांडे और चिक्की पांडे। स्नेहलता के निधन की खबर सुनते ही कई सेलेब्स उनके निवास पर पहुंच गए हैं। स्नेहलता पांडे का अंतिम संस्कार सांताक्रुज स्थित शवदाह गृह में किया गया। 

PREV
17
अनन्या पांडे की दादी के अंतिम संस्कार में पति के साथ पहुंची नीलम, सलमान के भतीजे समेत ये सेलेब्स आए नजर

अपनी दादी स्नेहलता पांडे के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं अनन्या पांडे। दूसरी ओर चंकी पांडे।

27

मां स्नेहलता पांडे के अंतिम दर्शन करने पत्नी भावना के साथ पहुंचे चंकी पांडे।

37

चंकी पांडे की मां के अंतिम संस्कार में पति समीर सोनी के साथ पहुंचीं नीलम कोठारी।

47

चंकी पांडे की मां के अंतिम दर्शन को जाते बाबा सिद्दीकी और सलमान के भतीजे निर्वाण खान।

57

चंकी पांडे की मां स्नेहलता पांडे के अंतिम संस्कार की तैयारियां करते परिजन।

67

स्नेहलता पांडे के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे परिजन।

77

सास के अंतिम दर्शन करने पहुंचीं चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की की वाइफ डिने पांडे।

Recommended Stories