शाहरुख भी बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड के किंग खान बने। उन्होंने दीवाना, बाजीगर, डर, करन-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कोयला, परदेस, कुछ कुछ होता है, बादशाह, जोश, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, चलते-चलते, कल हो न हो, वीर-जारा, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, माय नेम इज खान, डॉन 2, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्में कीं।