अक्षय कुमार से कंगना तक, भाई-भतीजावाद के बाद भी हिट हुए ये 11 स्टार्स, अपने दम पर बनाया मुकाम

Published : Jun 19, 2020, 02:10 PM ISTUpdated : Jun 20, 2020, 12:27 PM IST

मुंबई। सुशांत राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर मामला गरमाया हुआ है। अब तक रवीना टंडन, शेखर कपूर, कंगना रनोट, अभिनव कश्यप और साहिल खान जैसे सेलेब्स नेपोटिज्म को लेकर अपनी-अपनी बात रख चुके हैं। कुछ सेलेब्स ने तो नेपोटिज्म पर खुलकर सलमान खान का नाम लिया है। वैसे, इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद नहीं है। हालांकि बावजूद इसके कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने नेपोटिज्म के बावजूद इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं, कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में। 

PREV
111
अक्षय कुमार से कंगना तक, भाई-भतीजावाद के बाद भी हिट हुए ये 11 स्टार्स, अपने दम पर बनाया मुकाम

अक्षय कुमार का भी कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, उन्होंने भी भाई-भतीजावाद होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में एंट्री की। उन्होंने 'डांसर' (1991), 'मिस्टर बॉन्ड' (1992), 'खिलाड़ी' (1992), 'मोहरा' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी'(1996), 'संघर्ष' (1999), 'हेराफेरी' (2000), 'अजनबी' (2001), 'आवारा पागल दीवाना' (2002), 'एतराज' (2004), 'वेलकम' (2007), 'हाउसफुल' (2010), 'बेबी' (2015), 'ब्रदर्स' (2015), टॉयलेट: एक प्रेमकथा (2017), पैडमैन, मिशन मंगल, केसरी, गुड न्यूज सहित कई फिल्मों में काम किया है। 

211

शाहरुख भी बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड के किंग खान बने। उन्होंने दीवाना, बाजीगर, डर, करन-अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कोयला, परदेस, कुछ कुछ होता है, बादशाह, जोश, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, देवदास, चलते-चलते, कल हो न हो, वीर-जारा, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, रब ने बना दी जोड़ी, माय नेम इज खान, डॉन 2, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर और डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्में कीं। 

311

दीपिका ने ओम शांति ओम, बचना ऐ हसीनों, लव आज कल, हाउसफुल, आरक्षण, कॉकटेल, रेस 2, ये जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, पीकू, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

411

जॉन ने जिस्म, धूम, गरम मसाला, दोस्ताना, फोर्स, शूटआउट एट वडाला, वेलकम बैक, फोर्स 2, परमाणु, सत्यमेव जयते और बाटला हाउस जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

511

प्रियंका ने अंदाज, ऐतराज, वक्त, कृष, फैशन, दोस्ताना, कमीने, डॉन 2, बर्फी, कृष 3, दिल धड़कने दो और बाजीराव मस्तानी जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

611

कंगना रनोट ने बॉलीवुड में 2006 में आई फिल्म 'गैंगस्टर' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा कंगना ने 'वो लम्हे' (2006), 'फैशन' (2008), 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' (2010), 'तनु वेड्स मनु' (2011), 'कृष -3' (2013), 'क्वीन' (2014) सहित कई हिट फिल्मों में काम किया है। 

711

नवाज ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, किक, बदलापुर, रमन राघव, मॉम, फ्रीकी अली और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में काम किया है। 

811

अनुष्का ने रब ने बना दी जोड़ी, लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, जब तक है जान, पीके, दिल धड़कने दो, सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, संजू और सुई धागा जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।

911

राजकुमार ने रागिनी एमएमएस, काई पो छे, बरेली की बर्फी, शादी में जरूर आना और स्त्री जैसी फिल्मों में काम किया है। 

1011

शिल्पा ने बाजीगर, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, गैम्बलर, छोटे सरकार, धड़कन, इंडियन, गर्व, लाइफ इन मेट्रो जैसी फिल्मों में काम किया है। 

1111

रणदीप ने साहेब बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, कॉकटेल, किक, सरबजीत, बागी 2 और लव आज कल 2 जैसी फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories