भाई-भतीजावाद के चक्कर में जब बॉलीवुड ने बनाईं ये 14 डिजास्टर फिल्में, भारी पड़ गया नेपोटिज्म

Published : Jun 18, 2020, 04:46 PM ISTUpdated : Jun 19, 2020, 12:10 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कई सेलेब्स बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर खुलकर सामने आ रहे हैं। अब तक रवीना टंडन, शेखर कपूर, कंगना रनोट, अभिनव कश्यप और साहिल खान जैसे सेलेब्स इस मामले पर अपनी-अपनी बात रख चुके हैं। वैसे, कई पॉपुलर एक्टर्स के अलावा फिल्ममेकर्स पर भी नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं। अगर देखा जाए तो काफी हद तक बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का असर दिखता भी है। ये बात हम नहीं, बल्कि वो फिल्में खुद बयां कर रही हैं, जिनका शायद नेपॉटिज्म की वजह से ही बुरा हाल हुआ।

PREV
114
भाई-भतीजावाद के चक्कर में जब बॉलीवुड ने बनाईं ये 14 डिजास्टर फिल्में, भारी पड़ गया नेपोटिज्म

संजय लीला भंसाली ने ऋषि कपूर के बेटे रणबीर और अनिल कपूर की बेटी सोनम को लॉन्च करने के लिए फिल्म सावरिया बनाई, जिसने बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ दिया।

214

मिर्ज्या फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अनिल कपूर के बेटे को लॉन्च करने के लिए बनाया। इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर भी थीं। 

314

हैरी बावेजा ने अपने बेटे हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा को लेकर यह फिल्म बनाई। फिल्म डिजास्टर साबित हुई। 

414

डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की फिल्म मशीन में अब्बास के बेटे मुस्तफा बर्मावाला और कियारा आडवाणी ने काम किया है। अब्बास ने यह फिल्म अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए बनाई लेकिन फिल्म डिजास्टर साबित हुई।

514

इस फिल्म से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह (महाअक्षय चक्रवर्ती) को लॉन्च किया गया। हालांकि फिल्म का बुरा हश्र हुआ। 

614

राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर और सोनू निगम को लेकर फिल्म 'काश आप हमारे होते' बनाई गई। फिल्म डिजास्टर साबित हुई। 

714

वासु भगनानी ने अपने बेटे जैकी भगनानी और वैशाली देसाई के साथ फिल्म कल किसने देखा बनाई। फिल्म की कमाई किसी से छुपी नहीं है। 

814

बोनी कपूर ने हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और आफताब शिवदासानी को लेकर यह फिल्म बनाई। फिल्म का नतीजा सब जानते हैं। 

914

वासु भगनानी ने फरदीन खान और अभिषेक बच्चन को लेकर यह फिल्म बनाई। फिल्म का बुरा हश्र हुआ। 

1014

धर्मेन्द्र ने अपने दोनों बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना बनाई। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी। 

1114

बोनी कपूर ने फिरोज खान के बेटे फरदीन और रणधीर कपूर की बेटी करीना को लेकर खुशी नाम से फिल्म बनाई। हालांकि मूवी ने बॉक्सऑफिस पर दम तोड़ दिया। 

1214

राजश्री प्रोडक्शन ने करीना कपूर, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन को लेकर यह फिल्म बनाई थी। 

1314

आदित्य चोपड़ा ने अपने भाई उदय चोपड़ा के लिए फिल्म 'नील एन निक्की' बनाई। इसमें उनके साथ काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी भी थीं।

1414

फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन को लॉन्च करने के लिए फिल्म प्रेम अगन बनाई। इसमें उनके साथ मेघना कोठारी थीं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories