कम बजट में बनीं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, लेकिन कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को चटाई धूल

मुंबई। 1 फरवरी को देश का आम बजट (Budget) पेश किया जाएगा। वैसे, बजट हो और बॉलीवुड (Bollywood) की बात न हो, ऐसा तो हो नहीं सकता क्योंकि फिल्में भी कहीं न कहीं बजट से ही जुड़ी हुई हैं। बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिनका बजट बेहद कम रहा लेकिन उसकी तुलना में फिल्मों की कमाई 4 से 5 गुना ज्यादा रही। मसलन, 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' का बजट महज 24 करोड़ रुपए था लेकिन इसकी तुलना में फिल्म ने करीब 129 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इसी तरह, बॉलीवुड में और भी कई फिल्में हैं, जिन्होंने कम बजट के बावजूद ताबड़तोड़ कमाई की है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2021 1:27 PM IST / Updated: Feb 01 2021, 03:16 PM IST
110
कम बजट में बनीं ये 10 बॉलीवुड फिल्में, लेकिन कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को चटाई धूल

2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं। इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी ने काम किया है। 

210

2019 में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं। इस मूवी में आयुष्मान खुराना, नुसरत भरूचा और अन्नू कपूर ने काम किया है। 

310

2018 में रिलीज हुई फिल्म बधाई हो अमित रवीन्द्रनाथ हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, सुरेखा सीकरी और सान्या मल्होत्रा ने काम किया है। 

410

2018 में रिलीज हुई फिल्म 'राजी' की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल, जयदीप अहलावत, रजित कपूर और सोनी राजदान ने काम किया है। 

510

2018 में रिलीज हुई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के डायरेक्टर लव रंजन हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा नुसरत भरूचा और सन्नी सिंह ने काम किया है। 

610

2018 में रिलीज हुई फिल्म अंधाधुन के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे ने भी काम किया है। 

710

2017 में रिलीज हुई हिंदी मीडियम के डायरेक्टर साकेत चौधरी हैं। इस फिल्म में इरफान खान और सबा कमर ने काम किया है। इरफान अब इस दुनिया में नहीं हैं। 

810

2017 में रिलीज हुई बरेली की बर्फी की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा राजकुमार राव, कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और सीमा पाहवा ने काम किया है। 

910

2012 में रिलीज हुई फिल्म विक्की डोनर के डायरेक्टर शूजीत सरकार हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और अन्नू कपूर ने भी काम किया है।

1010

2017 में रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल सावधान के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं। इसमें आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर, सीमा भार्गव और चितरंजन त्रिपाठी ने काम किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos