बप्पी दा से सवाल करते हुए जब पूछा कि आपको तो चैन ही ज्यादा पसंद है, फिर टी सेट ही क्यों। तो उन्होंने कहा था, गोल्ड का तो सब कुछ तो है ही। मुझे लगा कि टी सेट, कप या प्लेट ज्यादा बेहतर होगा। फिर मेरी पत्नी ने जो कह दिया था कि यही लाना है तो उनकी बात कैसे टाल सकता हूं।