मुंबई। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग हो रही है। मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। माधुरी दीक्षित से लेकर श्रद्धा कपूर की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे ने वोटिंग की। इनके अलावा आमिर खान पत्नी किरण राव के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। आमिर के अलावा दीया मिर्जा, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, गीतकार गुलजार, डायरेक्टर कुणाल कोहली और संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने भी मुंबई में वोट डाले। रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ सुबह ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए थे। उनके अलावा प्रेम चोपड़ा पत्नी उमा के साथ, जबकि लारा दत्ता पति महेश भूपति के साथ वोट डालने पहुंचीं। बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना की कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से मुकाबला है।