प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने अपने फैन्स से COVID-19 महामारी में योगदान देने का अनुरोध किया था। दोनों के सभी फॉलोवर्स के आपसी सहयोग से कपल ने अब तक लगभग 3,84,40,757 रुपए (3.84 करोड़ रुपये) का फंड जमा कर लिया है। दान के लिए लक्ष्य राशि 7,40,95,503 करोड़ रुपए है।