हाल ही में अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' का ट्रेलर रिलीज हुआ। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय स्टारर इस फिल्म के VFX, कास्टिंग और स्टार्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की जा रही है। लेकिन इसी बीच फिल्म के एक सीन ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा। इस सीन में रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहने नज़र आ रहे हैं। सिर्फ एक इस सीन की वजह से लोग फिल्म का बहिष्कार करने की मांग तक करने लगे हैं।