Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस साल बॉलीवुड की किस्मत बहुत खराब रही। एक के बाद एक ज्यादातर फिल्में पिटी। इतना ही नहीं बॉलीवुड के दिग्गजों का रौब भी बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं आया। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक सब पस्त हुए, लेकिन भूल भुलैया 2 के बाद ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का बंटाधार होने बचाया। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 122 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्ड वाइल्ड 225 करोड़ रुपए अभी तक कमा लिए है। ब्रह्मास्त्र की वजह से सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी हुई है। अब देखना ये है कि आने वाले वक्त में रिलीज हो रही बड़े-बड़े दिग्गजों की फिल्में क्या कमाल कर पाती है। कहा जा रहा है अपकमिंग फिल्मों को भी ऑडियंस नसीब होंगे। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बनाए रखने के लिए मास्टर स्ट्रोक खेलना पड़ेगा। नीचे पढ़ें किन दिग्गजों की कौन-कौन की फिल्में है कतार में...

Asianet News Hindi | / Updated: Sep 13 2022, 07:30 AM IST
16
Brahmastra ने बॉलीवुड का बंटाधार होने से बचाया, अब दांव पर अक्षय-ऋतिक-सैफ, खेलना होगा मास्टर स्ट्रोक

आपको बता दें कि इस साल अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, रणवीर सिंह की जयेशभाी जोरदार, रणबीर कपूर की शमशेरा, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों को सिनेमाघरों में दर्शक तक नसीब नहीं हुए। इन फिल्मों के फ्लॉप होने से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ और स्टार्स की सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उड़ी।

26

ब्रह्मास्त्र के बाद ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा बड़ी स्क्रीन पर हिट होने वाली अगली बड़ी फिल्म है। फिल्म इसी नाम की एक तमिल फिल्म का रीमेक है, लेकिन ट्रेलर में ऋतिक और सैफ के आंतक ने सभी का ध्यान खींचा है। हालांकि, ऋतिक द्वारा लाल सिंह चड्ढा की तारीफ करने के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottVikramVedha भी ट्रेंड में रहा लेकिन ट्रेलर ने सभी का मुंह बंद कर दिया है और अब फैन्स इसे लेकर उत्साहित है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद सबका माइंड सेट बदल गया। हो सकता है यहीं मास्टर स्ट्रोक बॉक्स ऑफिस पर काम कर जाए। फिल्म 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।

36

अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार है जिनकी इस साल बैक टू बैक 3 फिल्में फ्लॉप साबित हुई। लेकिन उन्होंने अपनी चौथी फिल्म कटपुतली को लेकर माइंड गेम खेला और इसे ओटीटी पर रिलीज किया। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। अब उनकी फिल्म राम सेतु रिलीज के लिए तैयार है। ये फिल्म भी इसी साल दिवाली पर रिलीज हो रही है। राम सेतु एक डिफरेंट थीम पर बनी है और उम्मीद की जा रही है कि ये दर्शकों को अट्रैक्ट करने में सफल होगी। वहीं, अक्षय भी माइंड गेम खेलते हुए फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की तैयारी कर रहे है।

46

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड को लेकर कोई चर्चा नहीं थी। लेकिन इसी बीच अजय ने अपना गेम प्वाइंट खेला और मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया। इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही फिल्म का ट्रेलर देख लोग हंस-हंस कर पागल हो गए। फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का तो है ही साथ ही एक्शन और इमोशन्स भी। लंबे समय बाद कोई कॉमेडी फिल्म आ रही है, हो सकता है यह थीम काम कर जाए।

56

पिछले साल रोहित शेट्टी ने अपना मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए फिल्म सूर्यवंशी को दिवाली पर रिलीज किया था। इस बार उन्होंने अपनी फिल्म सर्कस को रिलीज करने के लिए क्रिस्मस का मौका चुना है। रणवीर सिंह के डबल रोल वाली इस जबरदस्त कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर का इंतजार फैन्स बेताबी से कर रहे है। रोहित भी ट्रेलर रिलीज के लिए खास मौका ढूंढ रहे है।

66

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म गुड बाय इसी साल अक्टूबर में रिलीज हो रही है। हाल ही में फैमिली ड्रामा थीम पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई थी। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना असर छोड़ेंगी।

 

ये भी पढ़ें
SEX है अनिल कपूर के जवां दिखने का राज, Koffee With Karan में हुआ खुलासा, सुनते ही उछल पड़े ये दोनों

KGF 2 को पछाड़ने में निकला Brahmastra का दम, ऋतिक-सलमान से भी दौड़ में आगे नहीं निकले रणबीर कपूर

चमचमाती लाल साड़ी में 'अनुपमा' ने लूटी महफिल, बहू-बेटी और बेटों संग एक फ्रेम में दिखे मिथुन चक्रवर्ती

SEXY बोल्ड और KISS सीन्स दिए फिर भी TV की ये 8 एक्ट्रेस बॉलीवुड में FLOP, 2 हुईं रातोंरात गायब

Sexy फिगर दिखाने सारा अली खान ने पहनी बदन से चिपकी ड्रेस, सैफ की बेटी के हॉट लुक पर लट्टू सभी

अरबाज खान गर्लफ्रेंड का SEXY लुक देख इंटरनेट पर मचा गदर, प्रिटेंड बिकिनी में दिखाया हॉट फिगर

21 साल पहले सनी देओल की गदर के लिए खेला था जो मास्टर स्ट्रोक, अब वहीं गेम प्वाइंट Brahmastra के लिए

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos